Advertisement

जुर्म

आंखों के सामने सो रही थी पत्नी और सास, AK-47 से कर दी ताबड़तोड़ फायर‍िंग

aajtak.in
  • 17 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • 1/6

पत्नी के र‍िश्तेदारों से एक पुल‍िसकर्मी इतना तंग आ गया क‍ि उसने ड्यूटी की AK-47 राइफल से पत्नी के पर‍िजनों पर ताबड़तोड़ गोल‍ियां बरसा दीं. ज‍िस समय पुल‍िसकर्मी ने गोल‍ियां बरसाईं तब सभी सो रहे थे. इस फायर‍िंग में पुल‍िसकर्मी की पत्नी, सास, साला और साले की पत्नी की मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना पंजाब के मोगा की है. (Demo Photo)

  • 2/6

मोगा के गांव सैद जलालपुर में पंजाब पुलिस में बतौर हवलदार तैनात आरोपी ससुराल पक्ष से रुपये के लेनदेन में चल रहे गृहक्लेश से परेशान था.आवेश में आकर अपने ही रिश्तेदारों पर ड्यूटी की AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

  • 3/6

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ सूअर (जानवर) का एक साझा फार्म लगाया था जिसके कारण दोनों परिवारों के बीच झगड़ा चल रहा था. आक्रोश में आरोपी कुलविंदर सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद उसने खुद थाना धरमकोट में  जाकर आत्म समर्पण कर दिया.

Advertisement
  • 4/6

घटना की जानकारी देते हुए मृतकों के रिश्तेदार संदीप सिंह ने बताया क‍ि बीती रात किसी बात को लेकर उनके परिवार का उनके जीजा कुलविंदर सिंह के साथ झगड़ा हुआ था. आक्रोश में आकर कुलविंदर ने उनके परिवार पर सोते समय हमला कर द‍िया.  इस हमले में कुलव‍िंदर की पत्नी राजविंदर कौर, साला जसकरण सिंह और साले की पत्‍‌नी इंद्रजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई. 65 साल की सास सुखविंदर कौर को गंभीर हालत में मोगा के सिविल अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई.

  • 5/6

इधर घटना की जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रमुख हरमनबीर सिंह गिल ने बताया क‍ि हवलदार कुलविंदर सिंह को AK-47 विभाग की ओर से ड्यूटी के ल‍िए अलॉट की गई थी. कुलव‍िंदर स‍िंह ने अपनी पत्नी और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों पर फायर‍िंग कर दी. एसएसपी गिल ने बताया की आरोपी ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ एक सूअर का फार्म खोला था जिसके रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों परिवारों में कुछ झगड़ा चल रहा था. इसके चलते ही कुलविंदर सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया.

  • 6/6

मीडिया के इस सवाल पर क‍ि वर्ष 2014 में भी उक्त आरोपी द्वारा अपने परिवार पर फायर‍िंग की गई थी पर एसएसपी ने कहा क‍ि चूंकि उन्होंने अभी जिला मोगा में बतौर एसएसपी कार्यभार संभाला है, इसलिए पुराने मामले की उन्हें जानकारी नहीं है. इस घटना की बारीकी से जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement