Advertisement

जुर्म

देवर ने गुस्से में मारी प्रेग्नेंट भाभी को गोली! फिर बोला- ये आत्महत्या है

हरदेव सिंह झीता
  • श्रीगंगानगर,
  • 08 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/5

राजस्थान के श्रीगंगानगर से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक मामूली सी बात पर कहासुनी से देवर इतना बौखला गया कि उसने अपनी प्रेग्नेंट भाभी को गोली मार दी. आश्चर्य की बात ये है कि वह बता रहा है कि भाभी ने खुद को ही गोली मारी है. (File Photo of Pallavi)

  • 2/5

दरअसल, ये घटना जवाहर नगर थाना क्षेत्र के रविदास नगर की है. मृतका का नाम पल्लवी था और उसका  विवाह 11 महीने पहले ही हुआ था. पल्लवी को जब गोली लगी उस समय वो प्रेग्नेंट थी. (File Photo of Pallavi)

  • 3/5

घटना के वक्त पल्लवी के साथ उसकी सास और देवर मौजूद थे और किसी बात को लेकर आपस मे कहा सुनी हो गयी. आरोप है कि इसके बाद देवर ने फायरिंग कर दी और पल्लवी के सीने पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. (सांकेतिक तस्वीरें)

Advertisement
  • 4/5

पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक खून से लथपथ मृतका को उसका देवर आदि उसे लेकर अस्पताल पहुंच गए थे और अस्पताल प्रशासन को बताया कि पल्लवी ने खुद को ही गोली मार ली है.

  • 5/5

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सास सुसर को राउंड अप कर लिया और मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतका के परिजन आरोपी को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. जवाहर नगर थाना अधिकारी विश्वजीत टीम बनाकर आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement