राजस्थान के धौलपुर जिले की दिहौली थाना पुलिस ने 15 वर्षीय दलित नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी 60 वर्षीय बाबा को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को नाबालिग बच्ची गांव के स्कूल में अनाज लेने गई थी. नाबालिग बच्ची स्कूल खुलने से पहले ही स्कूल पहुंच गई थी. स्कूल के सामने पेड़ के नीचे बैठी बच्ची को बाबा देख रहा था.
बाबा घात लगाकर बच्ची के पास पहुंच गया. ढोंगी बाबा बच्ची को पकड़कर जबरदस्ती स्कूल के पीछे ले गया. जहां बाबा ने बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. लेकिन बाबा की हरकतों को देख बच्ची ने चिल्लाना शुरू कर दिया. आसपास खेतों पर काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्हें देख बाबा मौके से फरार हो गया.
दलित बच्ची ने अपने परिजनों को पूरी वारदात बताई. जिसके बाद परिजनों ने बाबा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस के मुताबिक, ढोंगी बाबा का नाम चंदन दास है. उसकी उम्र 60 साल है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 354 बी, 376 /511 और 7,8 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ढोंगी बाबा चंदन दास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी बाबा से पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के बाद आरोपी बाबा को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा. दिहौली थाना के एसएचओ अभिजीत मीणा का कहना है कि 21 अगस्त 2020 को कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि गांव हथवारी में एक मंदिर पर एक साधु ने एक नाबालिग दलित लड़की को पकड़ लिया है.
सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. घटना की तस्दीक की तो ग्रामवासियों ने घटना के बारे में बताया. पीड़िता और पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की तो घटना की सच्चाई सामने आई. पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता का बयान लेकर मेडिकल कराया गया. इसके बाद आरोपी की तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.