मां-बाप के साथ सातवीं की छात्रा जंगल में घर बनाने के लिए लकड़ी लेने गई तो वहां लड़की के साथ हौलनाक घटना घटी. मां-बाप के जाने के बाद किसी कारणवश उसे वहीं रुकना पड़ा. कुछ देर बाद जब मां-बाप वापस लौटे तो एक गड्ढे में पेड़ों के पत्तों से वह जल रही थी. परिजनों ने आशंका जताई है कि दुष्कर्म के बाद, उनकी लड़की की हत्या की गई है. घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है.
शुक्रवार सुबह बदमाशों ने एक लड़की से दुष्कर्म कर गांव हरदिया गाछी में जिंदा जला दिया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. इस दौरान लाश उठाने पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. घटना बिहार में समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र की है.
गांव वाले पहले बदमाशों को गिरफ्तार करने फिर शव उठाने की बात कर रहे थे. उनके विरोध को देखते हुए पुलिस पीछे हट गई. बाद में गांव के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से करीब दो घंटे बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है.
संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस अफसर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हरदिया गाछी में अधजली लड़की का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. किशोरी को जलाए जाने से पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया गया है अथवा नहीं इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद होगी. इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा जा सकता. घटना में शामिल बदमाशों की जल्द पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, सातवीं कक्षा की छात्रा शुक्रवार सुबह परिवार के लोगों के साथ हरदिया गाछी में घर बनाने के लिए काटे गए पेड़ की लकड़ियां चुन रही थी. लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पर लकड़ी भर जाने के कारण उसके परिवार वाले उसे वहीं छोड़ लकड़ी घर पर उतारने के लिए चले आए. कुछ देर बाद जब घर के सदस्य वापस लौटे तो उनकी बेटी मौके पर नहीं थी. इसके बाद परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की.
लोगों ने बताया कि ये इलाका काफी घना है. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ों के बीच गड्ढे में लड़की का जला हुआ शव देखा गया. आसपास काफी मात्रा में पेड़ों के पत्ते भी जल रहे थे. लोगों को शक है कि जंगल में अकेली लड़की को देख बदमाशों ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया. मामला खुल न जाए इसलिए उसकी हत्या कर शव को पेड़ के पत्तों के बीच रखकर जला दिया.