उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर 8 बच्चों के पिता ने 17 साल की एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन निकाह किया और उसके साथ तीन दिन तक दुष्कर्म करता रहा. पीड़ित लड़की ने परिजनों के साथ थाने जाकर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
(Photo Aajtak)
यह मामला थाना थानाभवन क्षेत्र के मौहल्ला अशरफ कालोनी का है. जहां जमील नाम के व्यक्ति ने एक नाबालिग लड़की के साथ जबरन निकाह करके रिश्तों को शर्मसार कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. ऐसा बताया जा रहा है कि 50 साल के शख्स ने लड़की को पहले बहलाया-फुसलाया और उसे मुजफ्फरनगर ले गया. फिर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.
(Photo Aajtak)
युवती के परिजनों को जब निकाह की बात पता चली तो उन्होंने पहले अपनी बिरादरी की पंचायत में अपनी बेटी के साथ जबरदस्ती निकाह की बात रखी. पंचायत ने आरोपी को समझाने कि कोशिश की. लेकिन आरोपी नहीं माना फिर वो लड़की को जबरदस्ती अपने घर ले गया.
(Photo Aajtak)
नाबालिग लड़की के साथ हुए जबरन निकाह के बारे में पीड़िता की मां ने बताया कि घटना एक सप्ताह पहले की है. जलीम रात को उनके घर आया और हमारी लड़की को बेहोश करके घर से उठा कर ले गया. जाते समय वह हमें धमकी देकर गया था कि अगर इसकी सूचना पुलिस को दी तो हमारे बड़े बेटे को मार देगा. जिसकी वजह से वो डर गए थे. फिर जमील ने हमारी नाबालिग लड़की से जबरन निकाह कर लिया है.
(Photo Aajtak)
नाबालिग लड़की ने पुलिस को उसके साथ हुई सारी घटना के बार में जानकारी दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.
(Photo Aajtak)