Advertisement

जुर्म

बच्चियों से रेप और हत्या के खिलाफ जूते की माला पहनकर प्रदर्शन

रमेश चन्द्रा
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • 1/5

देश में छोटी बच्चियों के साथ हैवानियत के मामले दिन-ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसे रोकने के लिए लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला है जो इस इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. रेप की बढ़ती घटनाओं के विरोध के लिए एक युवक 24 माह से अपने गले में जूतों की माला पहने प्रदर्शन कर रहा है.

(Photo Aajtak)

  • 2/5

इस प्रदर्शनकारी युवक का कहना है कि जब तक बच्चियों के साथ दुराचार और हत्या के मामले नहीं रुकेंगे तब तक उसका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा. वो अपने गले से जूते और चप्पलों की माला नहीं उतारेगा.

(Photo Aajtak)

  • 3/5

देश में हो रही छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए ओमप्रकाश वर्मा ने कर्मयोग सहयोग साधना समिति का निर्माण किया. लोगों को जागरूक करने के लिए समिति अध्यक्ष ने जूतों की माला पहनाकर भगत सिंह चौक पहुंचे. लोगों से इस मिशन में शामिल होने की अपील की.

(Photo Aajtak)

Advertisement
  • 4/5

ओमप्रकाश वर्मा का कहना है कि देश में बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ऐसा काम जानवर भी नहीं करते हैं. उन्होंने वर्तमान कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए.

(Photo Aajtak)

  • 5/5

बता दें, उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 13 साल की लड़की से रेप के बाद उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था. जबकि गोरखपुर में 17 वर्षीय लड़की से रेप की वारदात सामने आई है. आरोपियों ने सिगरेट से नाबालिग के शरीर को कई जगह जला तक दिया है. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

(प्रतिकात्म फोटो)

Advertisement
Advertisement