Advertisement

जुर्म

US: घर में घुसे लुटेरे तो 12 साल के बच्चे ने की फायरिंग, एक की हुई मौत

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
Robbery
  • 1/5

12 साल का एक बच्चा घर में घुसे लुटेरों से भिड़ गया और उन्हें भगाने में सफल रहा. इससे पहले हथियार के साथ घर में घुसे लूटेरों ने बच्चे की दादी के पैर में गोली मार दी थी और पैसों की मांग कर रहे थे. इसके बाद बच्चे ने गोली चला दी. गोली लगने की वजह से एक लुटेरे की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Robbery
  • 2/5

बच्चे के लुटेरों से भिड़ने की यह घटना अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की है. शुक्रवार-शनिवार की रात मास्क पहनकर दो लुटेरे 73 साल की लिंडा एलिस (बच्चे की दादी) के घर में घुसे थे. 

  • 3/5

बच्चे की ओर से गोली चलाने के बाद दोनों लुटेरे घर से भाग गए. बाद में घर से थोड़ी दूर पर एक लुटेरे को घायल अवस्था में देखा गया. हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने के बाद उसकी मौत हो गई. मृत लुटेरे की उम्र 19 साल थी.
 

Advertisement
  • 4/5

वहीं, लुटेरों की गोली से घायल हुई एलिस का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है. एक रिश्तेदार ने बताया कि लुटेरों ने बाकायदा दरवाजा खटखटाया था और एलिस के दरवाजा खोलने पर घर में दाखिल हुए थे.

  • 5/5

रिश्तेदार ने बताया कि एक लुटेरे के पास हथियार था. उसने एलिस को जमीन पर गिरा दिया और फिर पैर में गोली मार दी. वहीं, ऐसा समझा जा रहा है कि बच्चे पर कोई आरोप नहीं लगाया जाएगा, लेकिन फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दूसरे लुटेरे की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

Advertisement
Advertisement