Advertisement

जुर्म

मामी के साथ अनैत‍िक संबंधों की बल‍ि चढ़ा भांजा, पीट-पीटकर हुई हत्या

aajtak.in
  • 25 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST
  • 1/6

एक शख्स को मामी के साथ अपने अनैत‍िक संबंधों की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. आधी रात को जब वह मामी के घर म‍िलने पहुंचे तो उसके मौसा ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. यह सनसनीखेज घटना पंजाब के तरनतारन की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/6

पंजाब के तरनतारन में गांव जोध सिंह वाला में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को अपनी मामी से संबंधों की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी. आधी रात को मामी के घर मिलने पहुंचे गोपी की मौसा पूरन सिंह ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. अभी तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/6

गुरप्रीत सिंह के अपनी मामी बलजीत कौर के साथ अनैत‍िक संबंध थे. इसकी जानकारी बलजीत कौर के पति को भी लग चुकी थी. बलजीत कौर का रिश्ता गुरप्रीत सिंह के मौसा पूरन सिंह ने करवाया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/6

पूरन सिंह कई बार बलजीत कौर व गुरप्रीत सिंह गोपी को ऐसा रिश्ता न बनाने के लिए चेतावनी दे चुका था. इसके बाद भी दोनों ने संबंध कायम रखे. शनिवार की रात को बलजीत कौर को समझाने लिए पूरन सिंह उनके घर ठहरा था. इस बीच गुरप्रीत भी वहां आ गया. वहां पर दोनों के बीच कहासुनी हुई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/6

गुरप्रीत सिंह के पर‍िजनों के मुताब‍िक, पूरन सिंह ने पीट-पीटकर उसके लड़के को मौत के घाट उतारा. सुबह बलजीत कौर ने पूरन सिंह के साथ मिलकर शव को गांव के श्मशान घाट में फेंक दिया व शोर मचा दिया कि गुरप्रीत सिंह गोपी की नशा करने से मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/6

पुल‍िस के मुताब‍िक, गुरप्रीत सिंह गोपी की मां बलबीर कौर के बयान पर पूरन सिंह के साथ बलजीत कौर के खिलाफ आइपीसी की धारा 302,201 के तहत केस दर्ज किया गया है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement
Advertisement