देह व्यापार के एक सनसनीखेज मामले में पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को अरेस्ट किया जिसमें 3 महिलाएं शामिल थीं. देह व्यापार की सरगना ने सफाई देते हुए कहा कि वह और उसका पति बीमार रहते हैं, इसलिए कुछ रुपयों के लिए वह इस काम के लिए कमरा किराए पर देते थे. (प्रतीकात्मक फोटो)
बरनाला पुलिस ने 3 महिलाओं और 7 पुरुषों को देह व्यापार के आरोप में किया गिरफ्तार है. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया और आगे की जांच जारी है.
इस मामले में गिरफ्तार देह व्यापार की सरगना ने बताया कि वह और उसका पति बीमार रहता है इसलिए वह यह काम करती है. उसने बताया कि लड़के अपने साथ लड़कियों को उनके घर लेकर आते थे और उन्हें 500 रुपये देते थे.
वहीं, इस मामले पर महल कलां की एएसपी प्रज्ञा जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव छीनीवाल खुर्द के एक घर में देह व्यापार का अड्डा चलता है जिसके बाद उन्होंने उस घर में रेड कर घर की मालकिन और 2 अन्य महिलाओं और 7 पुरुषों को मौके से गिरफ्तार किया है.
एएसपी ने कार्रवाई के बारे में बताते हुए कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.