उत्तर प्रदेश में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ एक शख्स ने न केवल रेप किया, बल्कि उसकी नाक भी काट दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल है.
ये घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले के शारदा नगर इलाके की है, जहां एक शख्स ने लड़की के घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि रविवार को लड़की घर पर अकेली थी, तभी आरोपी लड़की को चाकू से डराकर घर में घुस गया और घर के दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया.
जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू से लड़की की नाक काट दी और उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गया. इसके बाद घायल लड़की ने किसी तरह अपने पड़ोसियों से मदद मांगी.
पड़ोसियों ने उसके माता-पिता को बुलाया, जिसके बाद उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया और प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस के मुताबिक, लड़की ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी और उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम गौतम है, जिसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि सोमवार को इस घटना की जानकारी दी गई है. आरोपी शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही लड़की को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ अजय मिश्रा ने कहा, 'हमने आरोपी गौतम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करेंगे. वहीं उन्होंने बताया कि इलाज के बाद लड़की का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा.'