लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं. ऐसा ही एक मामला लीखमपुर खीरी से आया है, जहां पर मितौली थाना क्षेत्र के भीखमपुर चौराहे के पास एक परचून की दुकान के बाहर रखा सामान चोर पलक झपकते ही ले उड़े. ये सारा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया.
(Photo Aajtak)
चोरों ने बड़ी चालाकी से इस वारदात को अंजाम दिया. पहले दो लोगों ने दुकानदार का ध्यान इधर-उधर भटकाया और उनका तीसरा साथी दुकान के बाहर रखा पान मसाले से भरा बोरा लेकर रफूचक्कर हो गया. इसके बाद दोनों साथी भी बड़े आराम से मौके चले जाते हैं.
(Photo Aajtak)
दुकानदार ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस चोरी की वारदात की फुटेज पुलिस स्टेशन में देकर शिकायत दर्ज करा दी है. पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.
(Photo Aajtak)
पुलिस की सख्ती के बावजूद हाल-फिलहाल के दिनों में लखीमपुर खीरी में चोरी की कई वारदातें बढ़ी हैं. चोरों ने नेताओं के पड़ोस में भी हाथ साफ करना शुरू कर दिया. लोगों में इस बात को लेकर डर और नाराजगी है. जिसे लेकर वो प्रशासन से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं.
(Photo Aajtak)
जिले की एसपी पूनम ने बताया कि दुकानदार ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी दुकान से कुछ सामान चोरी हुआ है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला है उसके आधार पर जांच कराई जा रही है एफआईआर दर्ज कर ली गई. चोरों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.
(Photo Aajtak)