Advertisement

जुर्म

कमरे से आ रही थी दुर्गंध, जब खोदा गया तो पुलिस भी रह गई हैरान

aajtak.in
  • 06 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक ऐसा मामले सामने आया है जहां एक बेटे ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी. इतना ही नहीं बेटे ने शव को घर के कमरे में दबा दिया था. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब शव की दुर्गंध बाहर आने लगी.

  • 2/5

दरअसल, यह पूरा मामला भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा इलाके का है, यहां देवपोखरी बड़ी पटिया मोहल्ले में स्थित एक मकान के कमरे से उठने वाली दुर्गंध के चलते हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के कमरे में बने ताजा सीमेंट के प्लास्टर की जमीन को तुड़वाया गया तो सबके होश उड़ गए. जमीन से 46 वर्षीय महिला का शव निकाला गया.

  • 3/5

पुलिस ने शक के आधार पर सौतेले बेटे अल्ताफ से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरी कहानी बताई. उसने अपनी सौतेली मां की हत्या गला दबाकर कर दी थी, इसके बाद उसको कमरे की कच्ची जमीन में गाड़ दिया था और फिर उस पर नमक डालकर पक्का सीमेंट का प्लास्टर कर दिया था.

Advertisement
  • 4/5

इस पूरी घटना को अंजाम देने के पहले अल्ताफ ने अपनी पत्नी और बच्चों को अपने रिश्तेदार के घर भेज दिया था. उसकी पत्नी ने भी पूरी घटना से खुद को अंजान बताया, लेकिन यह कहा कि सौतेली सास अक्सर बच्चों को पीटा करती थीं. उधर महिला के मायके वालों ने अल्ताफ पर पैसों के लालच में हत्या करने का आरोप लगाया.

  • 5/5

इस मामले में वाराणसी के एसपी सिटी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि घटना के पीछे वजह संपत्ति का विवाद था. फिलहाल शव बरामद करने करके आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement