चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी के कैंपस में गुरुवार रात सैकड़ों छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ धरने पर उतर आए. छात्रों का आरोप है कि इंजीनियरिंग की छात्रा के सामने एक सफाई कर्मचारी ने गंदी हरकत की. जब इसकी शिकायत डायरेक्टर से की गई तो उन्होंने कहा कि छात्रा के साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वो उत्तर भारतीय है और छोटे कपड़े पहनती है.
हालांकि, एसआरएम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर संदीप संचेती ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने आरोपों की जांच करने की बात कही है.
वहीं, प्रोटेस्ट में शामिल हुए छात्रों का कहना है कि इंजीनियरिंग की दूसरे साल की छात्रा के सामने एक सफाई कर्मचारी ने गंदी हरकत की. उसने कॉलेज प्रशासन से इसकी शिकायत भी की, लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.
यही नहीं, छात्रों का आरोप यह भी है कि वॉर्डन भी इस मामले से पीछे हटते दिखे. यहां तक कि उन्होंने छात्रों से इस बारे में किसी से कुछ जिक्र नहीं करने की भी बात कही.
छात्रों के प्रदर्शन की खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.