Advertisement

जुर्म

एक बैंक का क्लर्क कैसे बना कर्नाटक का सबसे बड़ा डॉन

aajtak.in
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 1/12

कर्नाटक के आखिरी अंडरवर्ल्ड डॉन नेत्ताला मुथप्पा राय की शुक्रवार यानी आज (15 मई 2020) मौत हो गई. वो कई दिनों से अस्पताल में भर्ती था और कैंसर से जंग लड़ रहा था. नेत्ताला मुथप्पा राय को लोग प्यार से मुथप्पा राय या अप्पा या अन्ना कहकर बुलाते थे. 68 वर्षीय मुथ्प्पा शुरू से ही अपराध की दुनिया में नहीं था. लेकिन जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जब उसे मजबूरी में अपराध की दुनिया में कदम रखना पड़ा. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

  • 2/12

कर्नाटक के पुत्तूर में एन. नारायणा राय और सुशीला राय के घर में पैदा हुए मुथप्पा ने स्कूल में पढ़ाई पूरी करने के बाद कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया. इसके बाद उसने विजया बैंक में बतौर क्लर्क काम करना शुरू किया. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

  • 3/12

जबकि, उसके पिता का रेस्टोरेंट और बार का बिजनेस था. 1980 के दशक में कर्नाटक के अंडरवर्ल्ड डॉन एमपी जयराज की नजर मुथप्पा राय के पिता के बार और रेस्टोरेंट में पड़ी. वह इसका उपयोग करना चाहता था. लेकिन मुथप्पा को यह पसंद नहीं था. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

Advertisement
  • 4/12

अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लगी तो मुथप्पा ने 1990 में उस समय कर्नाटक के सबसे बड़े डॉन एमपी जयराज की दिन दहाड़े हत्या करवा दी. इसके बाद मुथप्पा राय को माफिया बॉस की पहचान मिल गई. फिर कभी मुथप्पा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

  • 5/12

इसके बाद अक्सर राय की कोर्ट में पेशी होती रहती थी. एक बार 1994 में एक सुनवाई के दौरान कोर्ट में वकील की ड्रेस में आए एक हमलावर ने मुथप्पा को पांच गोलियां मारीं. तब मुथप्पा दो साल के लिए बिस्तर पर आ गया था. इसके बाद माना जाता है कि मुथप्पा ने शरद शेट्टी के जरिए दुबई में दाउद इब्राहिम से संपर्क किया था. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

  • 6/12

1996 में मुथप्पा राय दुबई चला गया. मुथप्पा के ऊपर कर्नाटक के कई पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज थे. ऐसा भी कहा जाता है कि मुथप्पा ने ऑयल कुमार उर्फ बूट हाउस कुमार की भी हत्या कराई थी. कहा जाता है कि 90 के दशक में मुथप्पा की दुश्मनी कर्नाटक के माफिया श्रीधर से हो गई थी. उसने कई बार मुथप्पा को मारने की कोशिश भी की.  (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

Advertisement
  • 7/12

दुबई में रहते हुए मुथप्पा ने दवा कंपनियां चलाईं. ये कंपनियां दुबई और अफ्रीका में थी. इसके बावजूद मुथप्पा दुबई में बैठकर बेंगलुरु और कर्नाटक की रियल एस्टेट इंडस्ट्री पर धाक जमाए हुए था. 2001 में उसने रियल एस्टेट बिजनेसमैन सुब्बाराजू की हत्या करा दी थी. क्योंकि उसने राय की कोई ख्वाहिश पूरी नहीं की थी. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

  • 8/12

2002 में बेंगलुरु पुलिस की गुहार पर दुबई पुलिस ने मुथप्पा राय को भारत भेज दिया. यहां मुथप्पा से सीबीआई, रॉ, आईबी और पुलिस ने कई बार पूछताछ की. कोर्ट में कई केस चले लेकिन सबूतों की कमी की वजह से मुथप्पा पर कोई भी आरोप पुख्ता नहीं हो पाए. इसलिए बाद में वह छूट गया. (फोटोः AFP)

  • 9/12

2008 में मुथप्पा ने एक गैर सरकारी संस्था बनाई. जिसका नाम है जय कर्नाटक. यह संस्था कर्नाटक के गरीबों, किसानों की मदद के लिए काम करती है. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

Advertisement
  • 10/12

मुथप्पा की दो शादियां हुईं. पहली रेखा राय से जिनकी मौत 2013 में सिंगापुर में हुई थी. इसके बाद मुथप्पा ने अनुराधा से शादी की. पहली पत्नी रेखा से मुथप्पा के दो बेटे हैं. मुथप्पा ने तुलू फिल्म कांचिल्दा बाले में भी एक भूमिका निभाई थी. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

  • 11/12

बेंगलुरु के बाहरी इलाके बिदाड़ी में स्थित मुथप्पा के बंगले पर भारी सिक्योरिटी रहती है. उसके पास 200 एकड़ खेती योग्य भूमि है. साथ ही उसके पास 40 बेहतरीन नस्ल के घोड़े हैं. उसे घोड़े पालने का शौक था. वह घोड़ों की रेस में पैसे भी लगाता था. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

  • 12/12

कहा जाता है कि फिल्म निर्देशक और निर्माता रामगोपाल वर्मा मुथप्पा राय पर 'राय' नाम की फिल्म बना रहे हैं. इसमें विवेक ओबेरॉय डॉन मुथप्पा का रोल करेंगे. (फोटोः FB/N Muthappa Rai)

Advertisement
Advertisement