Advertisement

जुर्म

एक मर्डर से बना लिया 21 लाख रुपये बचाने का प्लान, लेकिन...

लोमेश कुमार गौर
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • 1/5

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना का कारण 21 लाख रुपये का लेनदेन है, आरोपी ने इसके लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/5

पुलिस ने बताया कि  5 लाख रुपये की सुपारी लेकर शूटर राजकुमार बल्ली ने घटना को अंजाम दिया.

  • 3/5

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "अजबसिंह और मैं ग्राम छिदगांव से रुपये लेकर टिमरनी की ओर आ रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने पीछे से रोका और गोली चलानी चाही, लेकिन गोली नहीं चल पाई. फिर उनके द्वारा कुछ दूर आगे जाकर वापस आये और सामने से गोली चला दी गई." (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/5

इस बारे में एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी कालू लोवंशी और मृतक अजबसिंह के बीच 21 लाख रुपये का लेनदेन था. इतनी बड़ी रकम देना नहीं पड़े इसके लिए उसने 5 लाख रुपये की सुपारी राजकुमार को दी. राजकुमार ने साथी गोविंद की मदद से युवक अजबसिंह प्रजापति की गोली मारकर हत्या कर दी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

जांच में पता चला कि मृतक ने 21 लाख रुपये कालू को दे रखे थे. कालू ने घटना प्लान की और कय्यूम से बात की कि उस व्यक्ति की निपटाना है, जिससे 21 लाख रुपये न देने पड़ें. कय्यूम ने कालू की मुलाकात राजकुमार बल्ली से कराई जो घटना का शूटर है. 5 लाख रुपये में काम तमाम करने की बात राजकुमार बल्ली से हुई थी. इस मामले में चार आरोपी कालू, कय्यूम, राजकुमार बल्ली और गोविंद को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Advertisement