कुछ दिन पहले फेसबुक पेज पर लाइव होकर आत्महत्या करने वाला व्यक्ति जिंदा निकला. इस पूरे मामले के खुलासे के बाद पुलिस के होश उड़ गए. ये मामला पंजाब के कपूरथला का है. जहां मनजीत सिंह खालसा नाम के एक व्यक्ति के ब्यास दरिया में कूदकर आत्महत्या करने की बात सामने आई थी. आत्महत्या के नाटक से पहले मनजीत सिंह ने कुछ लोगों के नाम लिए थे, जो उन्हें परेशान करते थे. इसके बाद पुलिस ने पत्नी के बयान पर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
आत्महत्या के नाटक के बाद मनजीत सिंह खालसा ने अपने बाल कटवाकर रूप बदला और तरनतारन में अपनी कार बेचने आया. लेकिन वहां कुछ लोगों को शक हो गया और उन्होंने आरोपी को पकड़ कर तरनतारन पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया. पुलिस ने बताया कि 9 जून को ब्यास नदी पर फेसबुक लाइव होकर आरोपी ने अपनी खुदकुशी का वीडियो बनाकर वायरल किया था. आरोपी अमृतसर में कपड़ा व्यापारी है. जिसने अपनी मौत के नाटक की पूरी साजिश रची.
पुलिस ने बताया कि साजिश के तहत मनजीत सिंह खालसा ने अपने बाल काट कर अपना भेष बदल लिया. आरोपी के ऊपर कई ठगी के केस दर्ज हैं. वह लोगों को बेवकूफ बनाने का काम करता था. मनजीत सिंह खालसा ने मानव अधिकार नाम की एक संस्था बनाकर लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सहयोग मांगा. लोगों में अपना विश्वास बनाने के लिए कुछ अखबारों में अपनी खबरें भी प्रकाशित कराईं, जिनमें वह शख्स गरीबों को अनाज बांटता नजर आया.
कुछ ही दिनों में अमृतसर, तरनतारन और गुरदासपुर जिले में उसने अपनी अच्छी खासी पहचान बनाकर लोगों से बड़ी तादाद में गेहूं खरीद कर लोगों को चेक काट कर दे दिए मगर चेक बाउंस हो गए. जब लोगों ने पैसे मांगे तो यह शातिर आरोपी उन्हें धमकाने लगा. इस मनजीत सिंह खालसा ने जिन लोगों से गेहूं खरीदा था उनके लिए आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक साजिश रच डाली. (फोटो-पीड़ित लोग)
साजिश के तहत आरोपी फेसबुक से लाइव हुआ और दरिया के पास खड़े होकर आत्महत्या करने की धमकी दी. हालांकि, लाइव फेसबुक में वह दरिया में छलांग लगाता दिखाई नहीं दिया. मगर पुलिस ने मनजीत सिंह खालसा की पत्नी के बयान पर जिन लोगों के मनजीत सिंह ने पैसे देने थे उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर दिया.
पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए जिन लोगों पर मामला दर्ज किया था. उनको मनजीत सिंह की आत्महत्या करने के ड्रामे के बारे में पता चल गया और उन्होंने इसकी तलाश शुरू कर दी. आरोपी मनजीत सिंह खालसा इस नाटक के बाद अपना भेष बदलकर दाढ़ी और केश कटवा कर रहने लग गया. मगर एक दिन मनजीत सिंह तरनतारन में अपनी कार बेचने आया तो कार का सौदा तय होने के बाद जब उसने अपने दस्तावेज दिखाए तो वहां से उसका भेद खुल गया. उसको वहां पर मौजूद लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मनजीत सिंह खालसा की पत्नी ने अपने पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कपूरथला जिले के दिलवा पुलिस थाने में दर्ज करवाया था. तरनतारन के थाना प्रभारी प्रभजीत सिंह का कहना है कि मनजीत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना कपूरथला पुलिस को दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि मनजीत सिंह ने फेसबुक लाइव पर आत्महत्या करने की बात कही थी और उसकी पत्नी हरविंदर कौर की शिकायत पर पुलिस ने जितेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया था. मगर अब आत्महत्या करने वाला नटवरलाल सामने आ चुका है और उसके खिलाफ पुलिस को गुमराह करने और जितेंद्र सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.