अभी ठीक से सुबह हुई भी नहीं थी कि एक मां के पास फोन कॉल आया. दूसरी तरफ से आवाज आई कि तेरी बेटी और उसका पति जल रहे हैं...आकर देख ले. घबराई हुई मां ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां घर में तीन लाशें मिलीं. बेडरूम के दरवाजे पर चॉक से संदेश छोड़ा गया था जिस पर लिखा था कि इसके कई लोगों से संबंध थे, इसकी वजह से मेरा भाई मर गया. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है.
दुर्ग जिले के भिलाई स्थित तालपुरी कालोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक घर में एक महिला-पुरुष और एक साल की मासूम बच्ची की लाश मिली. इस वारदात की जानकारी कोतवाली पुलिस को लगते ही तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना के बाद से फरार मृतका के पति के ऊपर शक की सुई जा कर अटक गई है.
दरअसल, भिलाई के तालपुरी कॉलोनी में पुलिस को एक घर से एक महिला-पुरुष और बच्ची का शव मिला. मृतका की पहचान मंजू शर्मा के रुप में हुई है, जिसने बढ़ई का काम करने वाले रवि शर्मा नाम के युवक से दूसरा विवाह किया था.
मृतका मंजू की मां को तड़के सुबह ही मृतका के ही फोन से कॉल आया था जिसमें फोन करने वाले ने कहा, “तेरी बेटी और उसका पति जल रहे है.. आकर देख ले.”
हड़बड़ाई मां ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसे घर पर तीन लाशें मिलीं. मृतका मंजू के शव का हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगा हुआ था. साथ मौजूद पुरुष की पहचान नहीं हो पाई.
पुलिस को आशंका थी कि साथ मौजूद पुरुष का शव उसके पति रवि शर्मा का है, लेकिन मृतका मंजू की मां ने बताया कि यह शव मंजू के पति रवि शर्मा का नहीं है. उसके साथ ही एक साल की बच्ची का शव भी बरामद हुआ है.
पुलिस को आशंका है कि बच्ची की मौत दम घुटने से हुई जबकि महिला और पुरुष की पहले हत्या की गई है और फिर शव को जलाने की कोशिश की गई है. जिस सिंगल बेडरूम के इस घर पर तीन शव मिले हैं, उसके दरवाजे पर चॉक से संदेश भी छोड़ा गया है जिस पर लिखा था, “कई लोगों से संबंध थे, इसकी वजह से मेरा भाई मर गया.”