तेलंगाना के जग्तियाल कस्बे में 10 वीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों ने एक दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जब इस घटना की जांच हुई तो आग लगाने की वजह सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई.
दरअसल, जांच में सामने आया कि के. महेंद्र और रवि नाम के छात्र स्कूल में पढ़ने वाली एक ही लड़की से प्रेम करते थे.
घटना की रात दोनों छात्रों ने साथ शराब पी. उनके साथ मौजूद एक साथी ने बताया कि दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे. दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों ने एक दूसरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
इनमें से के. महेंद्र नाम के नाबालिग की मौत मौके वारदात पर हो गई. जबकि रवि ने अस्पताल में इलाज के दौरान आखिरी सांस ली.
फिलहाल पुलिस छात्रों के साथ मौजूद एक अन्य साथी से पूछताछ कर रही है. पुलिस इस मामले को हत्या और खुदकुशी के एंगल से जांच कर रही है.