Advertisement

जुर्म

पति जेल गया तो बेल कराने पहुंचीं दो पत्नियां, चल गया चाक़ू

आदित्य बिड़वई
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • 1/7

राजस्थान के जोधपुर में एक पति के लिए दो पत्नियां आपस में भिड़ गईं. दोनों के बीच कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक महिला ने दूसरे के सीने में चाकू घोंप दिया.

  • 2/7

बताया जा रहा है कि जोधपुर कि मंडोर पुलिस ने लाल सागर पाबू बस्ती निवासी मुकेश पंडित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था तो उसकी जमानत कराने के लिए उसकी दोनों पत्नियां संतोष और रेखा कोर्ट पहुंच गईं.

  • 3/7


दोनों पत्नियां पति की जमानत देने की बात को लेकर आपस में भिड़ गईं. बात इतनी बिगड़ी कि रेखा ने नारियल काटने वाले चाकू से संतोष के सीने पर वार कर दिया.

Advertisement
  • 4/7


घायल संतोष को तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी महिला रेखा को गिरफ्तार कर लिया है.

  • 5/7


इस बारे में उदयमंदिर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि लाल सागर पाबू बस्ती में रहने वाले मुकेश पंडित (45) अपनी दो पत्नियां रेखा और संतोष के साथ एक ही घर में रहता है.

  • 6/7


इनके बीच आए दिन कहासुनी-झगड़ा होता है. शुक्रवार रात को भी मुकेश के घर में झगड़ा हुआ, तो इसकी सूचना मिलने पर वहां पहुंची मंडोर पुलिस ने मुकेश पंडित को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
  • 7/7


इसके बाद मुकेश को मंडोर पुलिस ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट के सामने समक्ष पेश किया. यहां पति की जमानत देने के लिए दोनों पत्नियां रेखा और संतोष पहुंची थीं. तभी दोनों के बीच विवाद हो गया और रेखा ने संतोष को चाक़ू मार दिया. फिलहाल रेखा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement