एक लड़के को अपनी प्रेमिका के परिवार वालों से न सिर्फ प्रताड़ना मिली बल्कि उसे विचाराधीन कैदी के रूप में जेल भी भेज दिया गया. जेल की जिल्लत और झूठे आरोप उसे बर्दाश्त नहीं हुए तो उसने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि जिस विचाराधीन आरोपी ने खुदकुशी की है उसके अंडरवियर में सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने लड़की के परिजनों के द्वारा रेप और लड़की को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के आरोप में फंसाने का जिक्र किया है.
गौरतलब है कि लगभग 15 दिन पहले ही आरोपी को जेल में लाया गया था. मामले की जानकारी लगने के बाद मजिस्ट्रेट सहित एसडीएम व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के द्वारा पहले बताया गया था कि उसके लड़के की तबीयत खराब है. मौके पर पहुंचने पर उन्हें फांसी लगाने की सूचना दी गई. इस कारण से गुस्साए परिजनों ने जेल प्रांगण के बाहर ही रोना बिलखना शुरू कर दिया और शव के पास जाने से मना कर दिया. बड़ी जद्दोजहद के बाद परिजन शव को देखने के लिए तैयार हुए.
मृतक मुकेश प्रजापति का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था और लड़की ने कुछ दिन पहले ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. लड़की के परिजनों के द्वारा मृतक मुकेश पर बलात्कार और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके चलते मृतक जेल में विचाराधीन बंदी था.
सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर (एसडीपीओ), पन्ना का कहना है कि मृतक मुकेश प्रजापति निवासी ग्राम पडेरी थाना गुन्नौर का रहने वाला है. जिसको 6 अगस्त को जिला जेल में लाया गया था. मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है. मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. बता दें कि पन्ना की जिला जेल सुर्खियों में बनी रहती है. अभी कुछ दिन पहले ही जिला जेल पन्ना में बंद एक कैदी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने का मामला सामने आया था.