उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कुछ दरिंदों ने एक नाबालिग छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद पुलिस महकमे के होश उड़ गए हैं. मामला हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र का है, जहां नाबालिग घर पर अकेली थी. मौका पाकर कुछ दरिंदों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है. (Representative Image)
हमीरपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को सकते में ला दिया. दरिंदों ने बच्ची के मुंह में लोहे का रिंच (जिससे नट बोल्ट खोले जाते हैं) डालकर उसकी निर्ममता के साथ हत्या कर दी. नाबालिग के माता-पिता और बहन खेतों पर फसल की कटाई करने गए थे. देर शाम जब परिजन घर पहुंचे तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए. घर में खून से लथपथ नाबालिग का शव पड़ा था.
(Representative Image)
जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस महकमे के आला अधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. इस दिल दहला देने वाली घटना पर पुलिस साफ-साफ कुछ भी बोल नहीं रही है. लेकिन दरिंदों को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरा जोर लगा रखा है. वहीं इस घटना के बाद लड़की के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है.
(Representative Image)
एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीमें इसकी तफ्तीश में जुटी हैं और कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले दरिंदे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
(Representative Image)
इस घटना के बाद गांव में खौफ का माहौल बना हुआ है बड़ी तादाद पुलिसकर्मी घटना स्थल पर मौजूद हैं हमीरपुर में इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं. गरीब मजदूर अब अपने बच्चों को घर पर अकले छोड़ने से डर रहे हैं. जिसकी वजह से उनके सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है.
(UP Police File Image)