उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां एक 19 साल के पोते ने मामूली बात से नाराज होकर अपनी दादी के सिर में डंडे से प्रहार कर दिया जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. खून से लथपथ दादी के शव को देख पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से बीमार है.
ये मामला उन्नाव जनपद के सिलौली गांव का है. जानकारी के मुताबिक, सुबह परिवार के लोग खेत में गेहूं के बोझ उठाने गए थे. घर पर आरोपी सूरज के अलावा उसकी दादी रामश्री थीं. सुबह लगभग 12 बजे सूरज ने चाय पी और गिलास बरामदे में रख दिया. चारपाई पर लेटी दादी ने गिलास धुल कर रखने की बात कही. जिस पर सूरज ने दादी से गाली-गलौज शुरू कर दी.
वहीं, दादी के फटकार लगाने पर उसने पास में रखा डंडा उठाया और दादी के सिर पर वार कर दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शोर सुनकर आसपास के लोगों ने परिवार के अन्य लोगों जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजन वृद्ध रामश्री को मृत देख बदहवास हो गए. डरे हुए परिजनों ने काफी देर तक पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी.
इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही एसपी उन्नाव ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. आरोपी के पिता राज कुमार का कहना है कि उनका 19 वर्षीय बेटा सूरज पिछले कई साल से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है. उसे मिर्गी के दौरे भी आते हैं.
उन्नाव के एसपी विक्रान्तवीर का कहना है कि ये मामला उन्नाव के थाना कोतवाली के सिलौली गांव है. गुरुवार सुबह हमें सूचना मिली थी कि 65 साल की रामश्री नाम की महिला की उनके नाती ने सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. साथ ही अभियुक्त को कस्टडी में लिया गया है.
आगे उन्होंने बताया कि पुलिस ने आला कतर (यानी हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार) भी बरामद कर लिया गया है. शुरुआती जांच में ये सामने आया है कि आरोपी अपनी दादी की बातों से परेशान हो गया था और जिसकी वजह से गुरुवार सुबह उसने अपनी दादी के सिर पर वार किया जिसमें उनकी मौत हो गई. अभियुक्त पुलिस कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)