Advertisement

जुर्म

मकान खाली कराने को लेकर देवर-भाभी में मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

सुधीर शर्मा
  • 04 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST
  • 1/5

फिरोजाबाद के हिमायू पुर में रक्षाबंधन के लिए महिला और पुरुष के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह मामला आपसी परिवार बीच हुआ जहां पर देवर और भाभी एक दूसरे के साथ मारपीट करने लगे.

(Photo Aajtak)

  • 2/5

थाना दक्षिण के हिमायू पुर में परिवार के सभी लोग रक्षाबंधन घर में एक साथ मना रहे थे. तभी परिवार में रह रही महिला का देवर आया और कहने लगा कि यह मकान खाली करो. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया दोनों तरफ से महिलाएं और पुरुष आपस में लड़ने लगे और घर की बात सड़क तक पहुंच गई.

(Photo Aajtak)

  • 3/5

दोनों परिवार के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा दी. मारपीट का आलम यह था कि  लड़के ने एक महिला को बाल पकड़कर पीट रहे थे. वहीं कुछ युवक दूसरे युवकों को चप्पलों से मार रहे थे.  आधा घंटे चले इस हंगामे के बाद भी पुलिस नहीं आई.

(Photo Aajtak)

Advertisement
  • 4/5

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और कानून के हिसाब से ही एक्शन लिया जाएगा. लेकिन इस तरह से सड़क पर एक महिला को पीटना किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता है.

(Photo Aajtak)

  • 5/5

इस मारपीट पर पीड़ित महिला ने बताया कि हमारा देवर हमें घर से बेघर करना चाहता है. इसलिए आज उसने हम सबके साथ मारपीट की. उसने मुझे मारा और मेरे बेटे को खूब मारा.  इससे पहले ये इस तरह की हरकत हमारे साथ कर चुके हैं.

(Photo Aajtak)

Advertisement
Advertisement