एक शख्स अपनी पत्नी से इतना खफा हो गया कि उसने पत्नी के कत्ल का खतरनाक तरीका अपना लिया. इस काम में उसका साथ पिता और दो भाईयों ने दिया. पहले पत्नी को जलाकर मार डाला और फिर नहर में बहा दिया. यह खौफनाक घटना उत्तर प्रदेश के रायबरेली की है.
रविन्द्र ने अपने पिता करमचंद्र व दो भाइयों संजीव व बृजेश के साथ मिलकर मामूली बात पर अपनी पत्नी उर्मिला को घर में जलाकर मार डाला और बॉडी पार्ट्स को जलाकर गांव के बाहर नहर में फेंक आया. उसके बाद 10 जनवरी को खुद ही थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया.
13 जनवरी को मृतका की बहन ने थाने में जाकर शक के आधार पर एक शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच की तो जो सच सामने आया, उससे लोगों के होश उड़ गए.
अडिश्नल एएसपी नित्यानन्द रॉय ने बताया कि चारों ने 4 जनवरी को महिला को घर में जलाकर मार डाला. उसके बाद महिला के अवशेषों को नहर मे फेंक दिया. फिर खुद ही 10 जनवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी.
मृतका की बहन की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच की तो पूरा सच सबके सामने आ गया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.