Advertisement

जुर्म

पत्नी को ले भागा नौकर, लौटा तो पति ने साले संग मिलकर किया मर्डर

सुधीर शर्मा
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST
  • 1/6

एक नौकर को मालिक की भतीजे की पत्नी से प्यार हुआ तो उसे ले भागा. जब वह लौटकर आया तो प्लानिंग के साथ  उसका मर्डर कर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बॉडी को फेंक दिया गया. यह सनसनीखेज खुलासा यूपी की फिरोजाबाद पुलिस ने किया.

  • 2/6

फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में 9 जून को एक युवक का शव जवाहर पुलिया के नीचे मिला था. 12 जुलाई को उसकी शिनाख्त बंटी कठेरिया पुत्र रामलाल निवासी रैपुरा थाना जहानगंज जिला फर्रुखाबाद के रूप में हुई. इस मामले जब खुलासा हुआ तो कहानी काफी चौंकाने वाली निकली.




  • 3/6

मृतक बंटी कठेरिया काफी छोटेपन से मैनपुरी के गांव चंद्रपुर में सर्वेश के घर नौकरी करता था. बंटी के संबंध धीरे-धीरे सर्वेश के भतीजे संदीप की पत्नी रिंकी से हो गए.

Advertisement
  • 4/6

एक दिन बंटी संदीप की पत्नी रिंकी को कानपुर भगा ले गया. इस बात की जानकारी जब संदीप को हुई तो उसने अपने कुछ साथियों के साथ बंटी को रिंकी के रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

  • 5/6

उसने अपने साले प्रदीप, चचेरे भाइयों की मदद से बंटी की हत्या कर दी और शव को नसीरपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ- आगरा एक्सप्रेस वे पर जवाहर पुलिया के नीचे फेंक दिया. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है.

  • 6/6

फिरोजाबाद के एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि बंटी की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी संदीप और उसके साले प्रदीप को अरेस्ट कर जेल भेजा गया है. जो आरोपी फरार हैं, उन्हें भी जल्द अरेस्ट कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement