Advertisement

जुर्म

लड़की ने आंख पर पट्टी बांधकर संबंध बनाने को कहा, फिर रेता गला

आदित्य बिड़वई
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • 1/6



यूपी के नोएडा में कुछ दिन पहले एक ऑटो चालक इसराफिल की हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले में यह खुलासा हुआ है कि इसराफिल की हत्या लव ट्रैंगल होने के चलते हुई.

  • 2/6

इस बारे में एसएसपी डॉ़ अजयपाल शर्मा ने बताया कि बिहार के कटिहार का रहने वाला इसराफिल करीब चार साल पहले अपने बचपन के दोस्त रहीम के साथ ट्रेन में सफ़र कर रहा था. तब मुजफ्फरपुर की सायरा से उन दोनों की मुलाक़ात हुई.

  • 3/6


बाद में इसराफिल और सायरा के बीच प्रेम-संबंध बन गए. लेकिन करीब 2 साल पहले इसराफिल की किसी और से शादी हो गई. इससे सायरा का दिल टूट गया और इसराफिल के दोस्त रहीम से सायरा ने नजदीकी बढ़ा ली.

Advertisement
  • 4/6

जांच में पता चला कि सायरा की रहीम से नजदीकी देख इसराफिल नाराज था. वह उसे फोन पर धमकी देता था. इससे परेशान होकर सायरा ने रहीम को फोन किया और वह बिहार से दिल्ली आ गया. फिर रहीम और सायरा ने मिलकर इसराफिल को ठिकाने लगाने की साजिश रची.

  • 5/6

फिर इसराफिल और सायरा ऑटो से सेक्टर-168 पहुंचे. वहां सायरा ने इसराफिल को संबंध बनाने के लिए कहा और मोहक बातों उलझा दिया. फिर सायरा ने इसराफिल की उसकी आंखों पर पट्टी बांधी और चाकू से गले पर वार कर दिया.

  • 6/6

इस बीच रहीम भी बाहर निकल आया और चाकू से इसराफिल की गर्दन काट दी. हत्या के बाद सायरा और रहीम वहां से  इसराफिल का ऑटो लेकर भाग निकले. रहीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा और फ्लाइट से बिहार चला गया. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर रहीम को रविवार को पकड़ लिया गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement