एक महिला का पति से तलाक का केस चल रहा था तो वह एक दूसरे शादीशुदा शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. मंगलवार को महिला का खून से लथपथ शव मिला और आरोप है कि उसका पार्टनर कत्ल करके भाग गया है.
दिल्ली के विनोद नगर इलाके में एक महिला की बेहरमी से हत्या कर दी गई. महिला का नाम ममता है जो शादीशुदा थी लेकिन वो एक अन्य युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसका अपने पति के साथ तलाक का केस चल रहा था. महिला का एक बेटा भी है जो अपने नानी के साथ विनोद नगर में ही रहता है. (प्रतीकात्मक फोटो)
ममता के बेटे ने बताया कि रात करीब 10 बजे मां ने उसे फोन करके अपनी नानी के घर से खाना लाने के लिए कहा था. जब वह खाना लेकर मां के घर पहुंचा, तब उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)
बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों का आरोप है कि ममता की हत्या उसके लिव इन पार्टनर, ब्रह्म सिंह ने ही की है और वो मौके से फरार हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो)
ममता दिल्ली के सरकारी अस्तपताल में प्राइवेट गार्ड की नौकरी करती थी और लॉकडाउन के समय ही ब्रह्म सिंह के सम्पर्क में आई थी. ममता की बहन ने बताया कि ब्रह्म सिंह भी शादीशुदा था लेकिन उसने ममता से शादी करने का वादा किया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
ममता के बेटे ने बताया कि ममता के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान थे और शव के पास एक हथौड़ी रखी हुई थी. फिलहाल, पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)