Advertisement

पुलिस एंड इंटेलिजेंस

घर के पीछे 3 द‍िन बाद म‍िला 20 साल की छात्रा का शव, रेप के बाद मजदूरों ने ही कर दी थी हत्या

aajtak.in
  • वेस्ट म‍िदनापुर ,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST
  • 1/5

20 साल की एक गुम कॉलेज छात्रा, अपने ही घर के पीछे एक जले हुए मड हाउस में म‍िली. उसके साथ रेप क‍िया गया था. मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना पश्च‍िम बंगाल के वेस्ट म‍िदनापुर ज‍िले की है और घटना 2 मई की है ज‍िस द‍िन पश्च‍िम बंगाल में वोटों की ग‍िनती हो रही थी. (वेस्ट म‍िदनापुर से सहजान अली की र‍िपोर्ट) 

  • 2/5

यह घटना 2 मई की दोपहर को हुई थी. उसका परिवार उस दिन दोपहर के बाद से लड़की को ढूंढ नहीं पाया था. 5 मई को लड़की का शव घर के पीछे एक पुराने मिट्टी के घर में लटका हुआ मिला. 

  • 3/5

पर‍िजनों ने आरोप लगाया कि उसका शव अर्धनग्न हालत में लटका हुआ था. ज‍िस पुराने मड हाउस में शव म‍िला, उस मड हाउस को जला द‍िया गया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/5

उस घर में काम करने आने वाले मजदूरों के खिलाफ शिकायत की गई थी. दरअसल, मिट्टी के पुराने घर को ध्वस्त कर दिया गया था और बगल में एक नया ईंट चिनाई का घर बनाया जा रहा था. मृतक के परिवार वालों ने उस जगह काम पर आने वाले मजदूरों पर आरोप लगाया था. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/5

पिंगला पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से दो युवक और एक युवती शामिल हैं.  कथित तौर पर महिला को घटना के समय, घटना के बारे में पता था. खड़गपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राणा मुखर्जी ने कहा, "शुरुआत में बलात्कार और हत्या की खबर थी. गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से पूछताछ की गई है. तीनों ने आरोपों को स्वीकार कर ल‍िया है." (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement