मध्य प्रदेश में बैतूल के आमला थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला दर्ज हुआ जिसमें एक देवर ने अपनी विधवा भाभी की जमीन-जायदाद हड़पने के चक्कर में उसके सिर में गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया.
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि आमला थाने के कनोजिया गांव में 6 फरवरी की रात एक महिला को उसके घर में घुसकर ही गोली मारने की घटना हुई. महिला का पति आर्मी में व्हीकल डिपार्टमेंट में पदस्थ था लेकिन 2012 में पति की मौत हो हई थी. पति की मौत के बाद महिला को विभाग से फंड मिला था और अनुकम्पा नियुक्ति का मामला कोर्ट में चल रहा था. आरोपी देवर, महिला की संपत्ति पर नज़र रखे था.
इस पूरे हत्याकांड में महिला का 7 साल का बेटा चश्मदीद गवाह है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पिस्टल बरामद की है जिससे गोली मारी गयी. घटना के वक्त मृतका अपने बेटे के साथ घर पर अकेली थी. पुलिस ने बेटे से गोली मारने वाले का हुलिया पूछ कर स्केच बनवाया तो पूरा प्रकरण सामने आ गया और शक की सुई मृतका के भोपाल में रहने वाले देवर सोनू पर जा टिकी.
जब सोनू को हिरासत में लिया गया तो सारी सच्चाई सामने आ गयी. मृतका वर्षा और उसके पति ललित की 2011 में लव मैरिज हुई थी. इस बात से परिवार में कोई खुश नहींं था. ललित की मौत में बाद में वर्षा को विभाग से 20 लाख का फंड मिला और उसके नाम कई प्लाट भी थे. इस संपत्ति पर ससुराल वाले अपना अधिकार चाहते थे. इसी वजह से वर्षा की मौत का जाल बुना.
वर्षा की पल-पल की खबर देने के लिए गांव की एक महिला कीर्ति को मोहरा बनाया गया. 6 फरवरी को जब कीर्ति ने जानकारी दी कि वर्षा घर पर अकेली है तो सोनू घर के पिछले दरवाजे से अंदर घुस गया और उसके बेटे के सामने वर्षा को गोली मार दी.
इस पूरे मामले में दोनों आरोपी सोनू और कीर्ति के खिलाफ धारा 302, 460, 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.