Advertisement

पुलिस एंड इंटेलिजेंस

यूट्यूब पर वीड‍ियो देख सल्फास खाकर कपल ने करना चाहा सुसाइड, नहीं हुई मौत तो मार ली गोली

उस्मान चौधरी
  • मेरठ ,
  • 10 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • 1/6

मेरठ में शन‍िवार को दिन निकलते ही गांव के एक युवक और महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया. गांव के पास प्लॉट में गुड्डू और गुलशन की गोली लगे शव मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की चर्चाएं आम हैं. 

  • 2/6

पुलिस अधिकारियों की मानें तो दोनों ने पहले सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की लेकिन जब मौत नहीं हुई तो युवक ने पहले महिला को गोली मारी और फिर खुद सुसाइड कर लिया. 
 

  • 3/6

घटना मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव की है जहां 23 साल के गुड्डू और 38 साल की गुलशन के बीच अवैध संबंध थे. परिवार वालों ने कई बार इस पर ऐतराज भी जताया लेकिन दोनों नहीं मानें जिसके बाद अब शन‍िवार सुबह दोनों के गोली लगे शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए हैं.

Advertisement
  • 4/6

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. गांव वालों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों के बीच अवैध संबंध थे. जिसके बाद पुलिस ने जब युवक का मोबाइल खंगाला तो हत्या और आत्महत्या के राज से पर्दा उठ गया. 

  • 5/6

एसपी देहात केशव कुमार की मानें तो आत्महत्या से पहले युवक ने यूट्यूब पर सल्फास खाकर मरने का वीडियो देखा जिसके बाद उसने अपने भाई को दोनों के सुसाइड का वॉइस मैसेज किया और फिर सल्फास खा लिया.

  • 6/6

माना जा रहा है कि जब सल्फास खाकर दोनों की मौत नहीं हुई तो गुड्डू ने गुलशन के सीने में गोली मार दी और फिर खुद अपनी कनपटी पर पिस्टल सटाकर गोली चला दी जिससे दोनों की मौत हो गई. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड हत्या और आत्महत्या से जुड़े सबूतों की तलाश में जुटे हैं. वहीं, पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement