बाप-बेटी का रिश्ता बेहद खास होता है लेकिन राजस्थान के अलवर जिले में एक बाप अपनी बेटी के प्यार-दुलार में इतना अंधा हो गया कि उसने अपनी बेटी की सौतन को कार से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया.
बदोदा मेव थाना क्षेत्र के मीणा का बास गांव निवासी ताहिर की बेटी मनीषा की शादी आबिद खान के साथ हुई लेकिन आबिद अपनी प्रेमिका सकमिना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में पास की ही मंगलम रेजीडेंसी में रहता था. इस बात से ताहिर खान बेहद खफा था और सकमिना को रास्ते से हटाना चाहता था.
ताहिर ने अपने बेटे रोबिन और भांजे साजिद के साथ षड्यंत्र रचा. ताहिर 8 जनवरी की शाम बाइक लेकर मंगलम रेजीडेंसी के समीप खड़ा हो गया जहां सकमिना दूध लेने आने वाली थी. सकमिना को आता देख ताहिर ने बेटे और भांजे जो कि गाड़ी लेकर दूर खड़े थे, उनको इशारा किया.
इसके बाद रोबिन और साजिद ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए सकमिना को कुचल दिया. उसकी मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. 9 जनवरी को अरावली विहार थाने में सकमिना के परिजनों ने केस दर्ज कराया.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी कार को बरामद किया. आरोपियों ने टक्कर मारने के बाद भरतपुर के जुरहरा गांव में कार की मरम्मत करवाई थी.
अरावली थाने के एएसआई राजवीर सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को जाटौली निवासी शौकत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी बहन सकमिना की हत्या इसके पति आबिद की दूसरी पत्नी मनीषा के पिता और भाई ने की है. पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन साजिद फरार है.