Advertisement

पुलिस एंड इंटेलिजेंस

पत्नी से संबंध के बदले दी दर्दनाक मौत, मर्डर का LIVE VIDEO वायरल

योगेश पांडे
  • नागपुर ,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST
  • 1/6

एक शख्स ने नाले में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी ज‍िसका सनसनीखेज वीड‍ियो सामने आया है. जब यह वीड‍ियो वायरल हुआ तो इलाके में सनसनी फैल गई. पुल‍िस ने जब सच्चाई पता की तो सामने अनैत‍िक संबंध और फ‍िर मर्डर का एंगल सामने आया. 

  • 2/6

महाराष्ट्र में नागपुर के कोतवाली थाने के अंतर्गत शिवानी नगर परिसर में अवैध संबंध के चलते एक युवक की शहर के नाग नाले में घुसकर हत्या कर दी गई.

  • 3/6

हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है जिसकी तलाश नागपुर पुलिस कर रही है.

Advertisement
  • 4/6

इस पूरी घटना के सामने आने के बाद कुछ समय पश्चात इस हत्या का एक सनसनीखेज वीड‍ियो सामने आया है लेकिन नागपुर के डीसीपी जोन 3 , लोहित मतानी ने आजतक से बात करते हुए साफ किया क‍ि यह वीड‍ियो इसी हत्या से जुड़ा है.  

  • 5/6

जानकारी के अनुसार, आरोपी गोलू धोटे ने अपने साथी के साथ मिलकर योगेश धोगड़े नामक युवक को मौत के घाट उतार दिया.
 

  • 6/6

बताया जा रहा है कि योगेश का अनैतिक संबंध आरोपी की पत्नी के साथ था, इसीलिए योगेश को नाग नाले के किनारे बात करने के लिए बुलाया और बात-बात में विवाद बढ़ गया. गोलू ने योगेश की हत्या नाले में घुसकर कर दी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement