Advertisement

पुलिस एंड इंटेलिजेंस

बैग में महिला का कटा सि‍र लेकर घंटों घूमता रहा शख्स, दूसरी पत्नी बनकर रह रही थी साथ

सत्यजीत कुमार
  • सरायकेला ,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST
  • 1/8

झारखंड में सरायकेला जिले के लुपुंग डीह गांव में मंगलवार दोपहर एक अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां गुड्डू गोप नामक एक विक्षिप्त बैग में एक महिला का धड़ से अलग किया हुआ स‍िर लेकर घंटों घूमता रहा. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 2/8

विक्षिप्त गुड्डू गोप ने महिला के सिर को काट कर बैग में रख लिया और गांव में काफी देर तक घूमता रहा. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 3/8

इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने फौरन नीमडीह पुलिस को मामले से अवगत कराया. इधर पुलिस द्वारा खोजबीन करते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त गुड्डू गोप को हिरासत में ले लिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 4/8

वहीं, बैग में रखे हुए कटे सिर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. नीमडीह पुलिस को काफी मशक्कत करने के बाद बैग में स‍िर कटी लाश की पहचान हुई. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 5/8

जानकारी के अनुसार, स‍िर कटी लाश चांडिल के बनिया पाड़ा के गुरुचरण कुम्हार की पत्नी सबिता कुम्हार की थी. लुपुंगडीह निवासी गुड्डू गोप और उनकी पत्नी ने मिलकर सबिता कुम्हार की गला रेत कर हत्या कर दी थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

  • 6/8

सबिता कुम्हार गत सात साल से अपने पति को छोड़कर गुड्डू गोप के घर पर रहती थी. गुड्डू गोप सुबह से स‍िर कटी लाश को बैग में भर कर लुपुंगडीह गांव में घूम रहा था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
  • 7/8

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब वहां पहुंची तो बैग छोड़ कर भाग गया. काफी खोजबीन के बाद गुड्डू गोप को गिरफ्तार किया. गुड्डू गोप ने पुलिस को काफी घुमाया फिर जाकर गुरुचरण कुम्हार का घर जाकर शिनाख्त कराया.(प्रतीकात्मक फोटो)

  • 8/8

गुड्डू गोप ने बताया कि चांडिल रेलवे स्टेशन के बंद पड़े धान मिल के पीछे सबिता कुम्हार को गला रेत कर हत्या की है. पुलिस ने लाश जब्त की और दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया. सबिता कुम्हार के पति गुरुचरण कुम्हार ने बताया कि सात साल पहले वह घर से निकल गई थी. इसके साथ कोई संबंध नहीं था. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement