राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के चम्बल के बीहड़ के गांव सोने का गुर्जा में तीन राज्यों के मोस्ट वॉन्टेड कुख्यात इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग एवं पुलिस के मध्य मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बाड़ी सदर थाने के कॉन्स्टेबल अवधेश के पेट में गोली लग गई. (धौलपुर से उमेेेेश मिश्रा की रिपोर्ट)
गंभीर हालत में कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन कॉन्स्टेबल की बेहद नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी आगरा रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, बाड़ी सदर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली था कि चम्बल के बीहड़ के गांव सोने का गुर्जा के पास डकैत केशव गुर्जर गैंग के सदस्य छिपे हुए हैं. मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा टीम गठित की गई.
डकैतों को पकड़ने के लिए भारी पुलिस बल डांग क्षेत्र के गांव सोने का गुर्जा पहुंच गया लेकिन पुलिस जैसे ही डकैत गैंग के नजदीक पहुंची तो उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इधर से पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की शुरुआत कर दी.
दोनों तरफ से हुई मुठभेड़ में बाड़ी सदर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अवधेश शर्मा के पेट में गोली लग गई. पेट में गोली लगने से कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. नाजुक हालत में कॉन्स्टेबल को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. उधर मामले की खबर जैसे ही पुलिस महकमे में हुई तो हड़कंप मच गया. करीब आधा दर्जन पुलिस थानों की इमदाद डांग क्षेत्र में पहुंच गई.
एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में डकैतों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कॉन्स्टेबल की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी उत्तर प्रदेश के आगरा जिला रेफर कर दिया है. उधर कॉन्स्टेबल को गोली लगने से जिले भर में सनसनी फैल गई. फिलहाल जिला पुलिस द्वारा डकैत गैंग को गिरफ्तार करने के लिए डांग क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
डकैत केशव गुर्जर पर तीन दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं जिसमें अपहरण, लूट, ह्त्या, फिरौती सहित अन्य मामले हैं. डकैत केशव पर यूपी, एमपी और राजस्थान पुलिस की ओर से करीब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ. डकैत जब भी कोई वारदात करता है तो वारदात करने के बाद दूसरे इलाके में छिप जाता है. डकैत किशन गुर्जर राजस्थान के टॉप 5 की सूची में शामिल है. डकैत केशव गुर्जर काफी लंबे अरसे से चंबल के बीहड़ों में छिपा हुआ है.