पिछले साल उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुख्यात बदमाश विकास दुबे का एनकाउंटर करके सुर्खियों में आई उत्तर प्रदेश पुलिस का अब राजस्थान के धौलपुर जिले के बदमाशों में भी खौफ देखा जा रहा है जिसको लेकर धौलपुर जिला जेल में बंद चल रहे कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के शार्प शूटर और 90 हजार रुपये के इनामी बदमाश ने कोर्ट से अनोखी गुहार लगाई है.
बदमाश अजीत पुत्र राजकुमार निवासी रतनपुर थाना बसेड़ी ने स्वयं के एनकाउंटर की संभावना जताते हुए धौलपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में अपने अधिवक्ता के जरिये प्रार्थना पत्र देकर राजस्थान सहित अन्य राज्यों में पेशी के लिए समुचित और सुरक्षित अभिरक्षा देने की गुहार लगाई है.
बदमाश अजीत के वकील ने पत्र में लिखा है कि उसे डर है कि स्थानीय पुलिस, अन्य राज्य जैसे उत्तर प्रदेश आदि की पुलिस से झूठी मुठभेड़ दिखाकर भागने की आड़ में उसका एनकाउंटर कर सकती है. ऐसे में उसे किसी अन्य राज्य में भेजे जाने के दौरान उसे बेड़िया लगाकर या समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कर ले जाए. इसके साथ ही बदमाश ने न्यायालय से यह भी गुहार लगाई है कि जेलर उसे आवश्यकतानुसार उचित व्यवस्था भी करवाएं.
हम आपको बता दें कि धौलपुर जिले के साथ उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भी बैंक, पेट्रोल पंप लूट, डकैती, फिरौती, सुपारी लेकर हत्या और पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमले के साथ ही आमजन में आतंक का भय बनाने के लिए फायरिंग करने वाले कुख्यात डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के शार्प शूटर अजीत और सक्रिय सदस्य रविन्द्र उर्फ मोनी जाट को एसपी केसर सिंह शेखावत ने दो मार्च 2021 को पकड़ने में सफलता हासिल की थी.
डकैत मुकेश ठाकुर के कहने पर बदमाश अजीत कहीं भी फायरिंग और किसी को भी मारने की नीयत से गोली चला देता था. डकैत मुकेश ठाकुर गैंग के सक्रिय सदस्य अजीत पर राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.