Advertisement

नानी की डांट की वजह से 10 साल की बच्ची ने सुनाई अपहरण की झूठी कहानी, पुलिस के छूट गए थे पसीने

Crime News: काउंसलिंग के दौरान बच्ची अपना बयान बदल रही थी. लेकिन बाद में बच्ची ने बताया कि उसकी नानी ने उसे डांटा था और एक थप्पड़ मारा था, जिसकी वजह से वो घर से कुछ देर के लिए चली गई थी, उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था. तब जाकर पुलिस की सांस में सांस आई.  

(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में घरवालों से नाराज एक 10 साल की बच्ची ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. बच्ची ने पहले घरवालों और फिर पुलिसवालों को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन काउंसलिंग के बाद बच्ची ने पूरा सच बताया तो पुलिस ने अपना सिर पकड़ लिया. मासूम ने बताया कि नानी की डांट और थप्पड़ मारने पर नाराज होकर वह कुछ देर के लिए घर छोड़कर चली गई थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 18 अप्रैल की शाम एक पीसीआर कॉल आई और कॉलर ने बताया कि उनकी 10 साल की बेटी को 17 अप्रैल की शाम 4 बजे मुंह बंद करके कोई उठाकर ले गया था. लेकिन एक आदमी और एक औरत ने उसको बचा लिया था. लड़की शाम 7 बजे घर आ गई थी. मासूम अपरहण करने वाले पहचानती है. 

कॉल मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने नाबालिग बच्ची उसकी मां और नानी को थाने बुलाया. साथ ही साथ दिल्ली पुलिस ने डीसीडब्ल्यू की हेल्पलाइन पर कॉल कर दिया और एनजीओ के काउंसलर को भी थाने बुला लिया ताकि बच्ची की काउंसलिंग की जा सके.

पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में बच्ची ने बोला कि 17 अप्रैल की शाम करीब 3:00 बजे वह गाजीपुर मेन रोड पर गई थी ताकि  बैंक पासबुक को अपडेट करा सके. तभी सफेद कार से आए 2 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया और किसी अनजान जगह ले गए बाद ने उसे छोड़ दिया. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि बच्ची अपना बयान बदल रही थी. लेकिन काउंसलिंग के बाद बच्ची ने बताया कि उसकी नानी ने उसे डांटा था और एक थप्पड़ मारा था, जिसकी वजह से वो घर से चली गई थी, उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement