Advertisement

कांग्रेस विधायक BZ जमीर अहमद के 5 ठिकानों पर ACB के छापे, टीम ने डॉक्यूमेंट खंगाले

एसीबी ने कर्नाटक में कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान के 5 ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह एसीबी की टीम विधायक के आवास पर भी पहुंची. इस दौरान टीम ने दस्तावेज खंगाले.

ACB ने कांग्रेस विधायक BZ जमीर अहमद खान के घर छापा मारा (फोटो-ANI) ACB ने कांग्रेस विधायक BZ जमीर अहमद खान के घर छापा मारा (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • बेंगलुरु,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST
  • एसीबी की टीम ने जरूरी दस्तावेज खंगाले
  • पहले भी ईडी के सामने पेश हुए हैं MLA खान

कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक रिपोर्ट के बाद कांग्रेस विधायक बीजेड ज़मीर अहमद खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी की. एसीबी की टीम मंगलवार की सुबह विधायक खान के घर पर पहुंची.

एसीबी अधिकारियों के अनुसार कांग्रेस विधायक के पांच ठिकानों पर छापे की कार्रवाई हुई है. उन्होंने बताया कि छावनी रेलवे स्टेशन के पास स्थित बीजेड ज़मीर अहमद खान के आवास सिल्वर ओक अपार्टमेंट में एक फ्लैट के साथ ही सदाशिवनगर में एक गेस्ट हाउस, बनशंकरी में जी के एसोसिएट्स ऑफिस और शहर के कलासिपल्या में नेशनल ट्रैवल्स ऑफिस में छापामार कार्रवाई की गई.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक एसीबी अधिकारी ने कहा कि ACB की टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही हैं और जांच जारी है. एसीबी की कई टीमें चार बार के विधायक बीजेड ज़मीर अहमद खान के 5 ठिकानों पर मंगलवार को पहुंचीं. विधायक खान ने एक साल से अधिक समय तक एचडी कुमारस्वामी सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया था.

एसीबी की टीम मंगलवार को विधायक खान के घर पहुंची

पिछले साल अगस्त में ईडी ने विधायक खान और एक अन्य पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के आवास पर कथित तौर पर 4,000 करोड़ रुपये की आईएमए पोंजी योजना के संबंध में छापा मारा था, इसमें हजारों लोगों की गाढ़ी कमाई को ठगा गया था. विधायक खान कई बार ईडी के सामने पेश हुए थे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement