Advertisement

BIHAR: EOU के हत्थे चढ़ा बिहटा से नामांकन घोटाले के आरोपी, पहले तीन लोग जा चुके हैं जेल

बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने छात्रों का अवैध नामांकन कराकर घोटाला करने वाले आरोपी को बिहटा से गिरफ्तार किया है. वहीं, ईओयू ने पटना सिटी का रहने वाला बबलू कुमार को सात दिसंबर को इसके बाद तरुण कुमार को अररिया से गिरफ्तार किया. वह दानापुर सगुना मोड़ के पास रहता था. इसके अलावा अभय कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है.

प्रतीकातमक फोटो प्रतीकातमक फोटो
सुजीत झा
  • पटना,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

बिहार आर्थिक अपराध इकाई ने छात्रों का अवैध नामांकन कराकर घोटाला करने वाले आरोपी को बिहटा से गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध इकाई की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एग्जामिनेशन में छात्रों का अवैध रूप से नामांकन और रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही छात्रों के स्थान पर किसी अन्य छात्र को परीक्षा में बैठा देता था.

Advertisement

इसके बाद छात्रों के नंबर बढ़वाने में कर्मचारियों से मिलीभगत करता था. दरअसल, आरोपी बीबीओएसई के कर्मचारियों से मिलीभगत कर अवैध रूप से छात्रों का नंबर बढ़ाता था. अयोग्य छात्रों का विभिन्न कोर्स में दाखिला करवाता था. इसके बदले में छात्रों से लाखों रुपए की वसूली करता था. इन अपराधियों के खिलाफ पहले आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज किया था. 

कई धाराओं में मामला दर्ज

फिर इन अपराधियों के खिलाफ ईओयू ने तीन दिसंबर को धारा 420, 467, 468, 471, 472, 120बी और 34 के तहत मामला दर्ज किया था. इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने मामले में नामजद आरोपी फहीम अहमद को राजधानी पटना गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फहीम अहमद आजमगढ़ का रहने वाला है.

वहीं, इस मामले में ईओयू ने पटना सिटी का रहने वाला बबलू कुमार को सात दिसंबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसके बाद तरुण कुमार को अररिया से गिरफ्तार किया गया. वह दानापुर सगुना मोड़ के पास रहता था. इसके अलावा ईओयू ने अभय कुमार को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया. इसी मामले में 9 दिसंबर को ईओयू ने बिहटा से राजू गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement