Advertisement

सुशांत केसः बॉलीवुड के नशेबाज़ों पर कसता NCB का शिकंजा, बेपर्दा होते राज

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद से ही सफेद पाउडर के काले धंधे से जुड़े लोगों की नींद उड़ गई थी. जिसकी वजह से ये नींद उड़ी, वो शनिवार को हो गया. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से लेकर गोवा तक अचानक ड्रग्स के धंधेबाज़ों पर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी.

एनसीबी लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है एनसीबी लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST
  • नशे के सौदागरों पर एनसीबी का एक्शन
  • मुंबई से गोवा तक नार्कोटिक्स ब्यूरो की रेड
  • नशेड़ी सेलिब्रिटीज़ के और क़रीब पहुंचा एनसीबी

सुशांत केस में जब से रिया और शोविक की गिरफ्तारी हुई है, लगातार बॉलीवुड के नशेबाज़ सेलिब्रिटीज़ के इर्द-गिर्द कानून का घेरा कसता जा रहा है. एनसीबी ने अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों की निशानदेही पर मुंबई से लेकर गोवा तक ड्रग सिंडिकेट पर जबरदस्त 'क्रैक डाउन' किया. पेडलर और डीलर मिलाकर सात लोग गिरफ्तार किए गए और नशे की खेप भी बरामद की गई. लेकिन इसी बीच आज तक ने वो कॉल डिटेल भी हासिल कर ली, जिनसे ड्रग मंडली के राज़ तार-तार हो रहे हैं.

Advertisement

सुशांत केस में ड्रग्स एंगल के सामने आने के बाद से ही सफेद पाउडर के काले धंधे से जुड़े लोगों की नींद उड़ गई थी.  जिसकी वजह से ये नींद उड़ी, वो शनिवार को हो गया. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई से लेकर गोवा तक अचानक ड्रग्स के धंधेबाज़ों पर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी. एनसीबी की रेड में जहां इस धंधे से जुड़े सात डीलर और पेडलर दबोचे गए, वहीं बड़ी तादाद में मौत का सामान एनसीबी अफ़सरों के हाथ लगा. इस सिलसिले में पहले गिरफ्तार हो चुके ड्रग्स पेडलरों और चक्रवर्ती भाई-बहन के कबूलनामे के बाद एनसीबी ने मुंबई से ड्रग सिंडिकेट के सफाए का काम शुरू कर दिया है. बीते शनिवार को ये छापेमारी उसी की कड़ी में की गई थी.

एनसीबी ने इस रेड की पहले से ही व्यापक तैयारी कर रखी थी. इसके लिए कई टीमें बनाई गई थीं. यहां तक कि मुंबई से 586 किलोमीटर दूर गोवा में भी एक ही साथ ड्रग्स के धंधेबाज़ों पर दबिश की तैयारी थी, ताकि किसी को संभलने का मौका ही ना मिले. अपने इस मिशन में एनसीबी काफ़ी हद तक कामयाब भी रही. सबकुछ इतने खुफिया तरीक़े से हुआ किसी को छापेमारी की कानों-कान ख़बर नहीं हुई. और शनिवार का दिन चढ़ते-चढ़ते मुंबई में ड्रग्स के सबसे बदनाम डीलरों में से एक करमजीत उर्फ़ केजे समेत कुल सात धंधेबाज़ पकड़ लिए गए. एनसीबी की टीम ने इनके पास से मैरिजुआना, बड्स, वीड और कोकीन समेत कई तरह के हाई एंड ड्रग्स बरामद किए.

Advertisement

असल में एनफ़ोर्समेंट डायरेक्टरेट के फ़ोन क्लोनिंग के बाद जैसे ही रिया और शौविक के ड्रग चैट सामने के बाद से ही एनसीबी इस मामले में सक्रिय हो गई थी. उसने ड्रग्स बेचने के इल्ज़ाम में अब्दुल बासित परिहार और ज़ैद विलातरा को धर दबोचा था. इन दोनों की निशानदेही पर तीसरे ड्रग पेडलर कैज़ान इब्राहिम की भी गिरफ्तारी हुई, जो शौविक और रिया के ड्रग्स की सप्लाई करते थे. लेकिन इसी कैज़ान इब्राहिम ने पूछताछ में एक ऐसे ड्रग्स डीलर का नाम खोल दिया, जिसका मुंबई से लेकर गोवा तक नशे के इस काले साम्राज्य में अच्छा खासा दखल था और ये नाम था अनुज केसवानी का. जी हां, अनुज केसवानी इस धंधे की वो कड़ी है, जिसे लोग बड़ी मछली के तौर पर जानते हैं. और जैसे ही अनुज केसवानी का पकड़ा गया. ड्रग्स के धंधे से जुड़े कई और चेहरों के बारे में एनसीबी को जानकारी मिली. और इसी जानकारी की बिनाह पर एनसीबी ने करमजीत उर्फ़ केजे तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली.

करमजीत उर्फ़ केजे ही वो शख्स है, जिसका नाम पर शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ में सामने आया था. दूसरे कई धंधों की तरह मुंबई में ड्रग्स के धंधेबाज़ों ने भी अपने-अपने इलाक़े बांट रखे हैं. और अब तक की जानकारी के मुताबिक केजे मुंबई के कैपरी हाइट्स और लिटिल हाइट्स जैसे अपार्टमेंट्स और आस-पास के इलाक़े में ड्रग्स की सप्लाई किया करता था. केजे और उसके लोग सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा के साथ-साथ रिया के भाई शौविक को भी ड्रग्स की सप्लाई किया करता था, जिन्हें बाद में सुशांत तक पहुंचा दिया जाता. रिया, शौविक और मिरांडा इस चेन का खुलासा पहले ही एनसीबी के अफ़सरों के सामने कर चुके हैं.

Advertisement

असल में रिया ने अपनी पूछताछ में 25 से ज़्यादा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के नामों का ज़िक्र किया है जो या तो ड्रग्स लेते हैं या फिर बॉलीवुड में होते हुए भी ड्रग्स के धंधे में शामिल हैं. और एनसीबी अब ऐसे ही सेलिब्रिटीज़ तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन बगैर किसी सबूत या बुनियाद के सीधे इतने बड़े लोगों पर हाथ डाल देना भी एनसीबी के लिए एक मुश्किल काम है. ऐसे में एनसीबी पहले इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के इर्द गिर्द काम करने वाले या फिर उन्हें ड्रग्स पहुंचानेवाले धंधेबाज़ों तक पहुंचना चाहती है, ताकि उनसे पूछताछ तक उनके बयान लिए जा सके और बड़े-बड़े नामों के खिलाफ़ सबूत जुटाए जा सके. शनिवार को हुई एनसीबी की रेड्स को भी उसी बड़ी कार्रवाई की एक कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement