Advertisement

सुशांत केसः रिया का कबूलनामा, ड्रग्स और ब्रेकअप पर दिए ये जवाब

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से जब एनसीबी ने ड्रग्स को लेकर पूछताछ की, तो उसने खुद अपनी ज़ुबान से काफी कुछ कह दिया. उसने अपने हाथों से सुशांत को ड्रग्स देने की बात भी कबूल की और सुशांत के साथ ब्रेकअप की वजह भी बताई.

रिया ने ही पूछताछ में बॉलीवुड की कई हस्तियों का नाम उजागर किया था रिया ने ही पूछताछ में बॉलीवुड की कई हस्तियों का नाम उजागर किया था
शम्स ताहिर खान
  • मुंबई,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • रिया चक्रवर्ती के बयान से अहम खुलासा
  • सुशांत पर लगाए कई गंभीर इल्जाम
  • रिया चक्रवर्ती ने ही खोले बॉलीवुड के राज

ड्रग्स के दलदल में धंसे बॉलीवुड की पोल एनसीबी की तफ्तीश से खुलती जा रही है. सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से जब एनसीबी ने ड्रग्स को लेकर पूछताछ की, तो उसने खुद अपनी ज़ुबान से काफी कुछ कह दिया. उसने अपने हाथों से सुशांत को ड्रग्स देने की बात भी कबूल की और सुशांत के साथ ब्रेकअप की वजह भी बताई. अब आपको बताते हैं रिया का वो पूरा कबूलनामा, जो उसने एनसीबी को दिया है.

Advertisement

सुशांत केस की आरोपी नंबर वन रिया चक्रवर्ती और ड्रग्स अब्यूज़ के एंगल से मामले की जांच कर रही एजेंसी एनसीबी का फर्स्ट एनकाउंटर ही बेहद फिल्मी रहा. एनसीबी के सम्मन पर जब रिया पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर पहुंची, तो जांच कर रहे अफसरों ने छूटते ही उससे पहला सवाल पूछा कि आप खुद को कैसी एक्ट्रेस मानती हैं? रिया ने स्वाभाविक तौर पर जवाब दिया, बहुत अच्छी. उधर से फौरन पलट कर जवाब मिला कि अच्छा होगा कि तुम यहां कोई एक्टिंग ना करो. रिया सकते में आ गई. 

इसी के साथ एनसीबी की ओर से सवालों का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि रिया कानून के चंगुल में फंसती चली गई. रिया से एक्टिंग वाली पहली अनौपचारिक बातचीत के बाद उससे सवाल पर सवाल दागे गए. रिया ने जवाब में बताया कि केदारनाथ की शूटिंग हिमालय की तराई में हो रही थी. जहां आसानी से ड्रग्स मिल जाती थी. यहां सुशांत को सारा की कंपनी भी थी और इन दोनों के साथ-साथ तब फिल्म केदारनाथ की यूनिट के ज़्यादातर लोग ड्रग्स लेने लगे थे. 

Advertisement

रिया ने कहा कि एक ख़ास बात ये कि गांजा यानी कैनबिस से भूख बहुत लगती है और गांजा पीनेवाला इंसान वेट गेन करना शुरू करता है और ये भी एक सच है कि केदारनाथ की शूटिंग के बाद सुशांत और सारा दोनों के ही वज़न बढ़े हुए थे.

रिया की शुरुआती बातों से ही एक बात तो साफ थी कि वो एनसीबी के सामने खुद को पाक साफ दिखाने की कोशिश कर रही थी. साथ ही उसने सुशांत पर भी कई इल्ज़ाम लगाए. ऐसे सच्चाई की तह तक पहुंचने के लिए एनसीबी को काउंटर सवाल पूछने पड़े. 

आपको याद होगा कि मी टू मूवमेंट के दौरान सुशांत की एक को-एक्टर ने भी उन पर इल्ज़ाम लगाए थे और ये मामला तब सुर्खियों में भी आया था. ये और बात है कि कुछ दिनों  के बाद उस को एक्टर ने अपने इल्ज़ाम वापस भी ले लिए थे. लेकिन बताते हैं कि इस वाकये के बाद सुशांत अपनी इमेज को लेकर ज़्यादा कॉन्शियस हो गए थे और उन्हें हमेशा ये डर लगा रहता था कि कहीं कोई उनके खिलाफ कोई साजिश तो नहीं कर रहा. 

यही वजह थी कि वो जब कभी बाहर जाते थे, तो खुद अपने पास ड्रग्स नहीं रखते थे. रिया की मानें तो वो और रिया जिस गाड़ी में होते थे, उसके पीछे दूसरी गाड़ी में सुशांत का स्टाफ चलता था और अक्सर वही स्टाफ बड के रोल यानी ड्रग्स वाली सिगरेट बना कर सुशांत को दिया करता था. हालांकि एनसीबी की पूछताछ में रिया ने खुद भी ड्रग्स लेने की बात मानी, लेकिन साथ ही ये जोड़ा कि वो उसने बहुत पहले ही ड्रग्स लेना छोड़ दिया था. 

Advertisement

सवाल-जवाब का ये सिलसिला 8 जून की तक जा पहुंचा, जब रिया सुशांत को छोड़ कर चली गई थी. एनसीबी के सवाल यहीं नहीं रुके. तीन दिनों तक हुई पूछताछ में एनसीबी ने रिया से हर वो सवाल पूछे, जो इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए पूछे जा सकते थे. रिया ने हर सवाल का जवाब भी दिया. ये और बात है कि उसने हर जवाब के साथ खुद को डिफेंड करने की कोशिश भी की.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement