Advertisement

सुशांत केसः दीपिका के कोडवर्ड वाली थ्योरी की काट तलाश रही है NCB

वीड का मतलब मोटी सिगरेट. हैश मतलब पतली सिगरेट. ये वो कोडवर्ड हैं जिसको दीपिका पादुकोण ने एनसीबी के आगे डिकोड किया है. माल है क्या. वीड नहीं हैश चाहिए. दीपिका की इस चैट पर जब एनसीबी ने सवाल दागे तो 5 घंटे की पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने चौंकाने वाले जवाब दिए.

NCB अब सुराग के लिए दीपिका के मोबाइल फोन को खंगाल रही है NCB अब सुराग के लिए दीपिका के मोबाइल फोन को खंगाल रही है
शम्स ताहिर खान/मुस्तफा शेख
  • मुंबई,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • एनसीबी ने कई घंटे की थी दीपिका से पूछताछ
  • दीपिका ने एनसीबी को बताए थे अपने कोड
  • वीड और हैश का मतलब बताया था सिगरेट

सुशांत केस के ड्रग्स कनेक्शन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की पूछताछ का सामना करने वाला सबसे बड़ा नाम है दीपिका पादुकोण. दरअसल, उनकी ड्रग चैट आज भी एक राज बनी हुई हैं. एनसीबी के दफ्तर में दीपिका ने उन कोडवर्ड के मतलब बताए हैं जिनका इस्तेमाल चैट में हुआ है. आजतक को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि दीपिका ने कैसे उन कोड को डिकोड किया. 

Advertisement

वीड का मतलब मोटी सिगरेट. हैश मतलब पतली सिगरेट. ये वो कोडवर्ड हैं जिसको दीपिका पादुकोण ने एनसीबी के आगे डिकोड किया है. माल है क्या. वीड नहीं हैश चाहिए. दीपिका की इस चैट पर जब एनसीबी ने सवाल दागे तो  5 घंटे की पूछताछ में दीपिका पादुकोण ने चौंकाने वाले जवाब दिए.

माल के सवाल पर दीपिका ने कहा, हां मैंने पूछा था. माल है क्या, लेकिन ये माल वो नहीं है जो आप लोग समझ रहे हैं. हम माल सिगरेट को कहते हैं. सिगरेट का हमारा कोड वर्ड है माल. 

एनसीबी ने दीपिका के चैट से ही जुड़ा दूसरा सवाल दाग दिया-  फिर हैश क्या है? ये भी आपके चैट का हिस्सा है.

दीपिका ने इसका भी जवाब देते हुए कहा- माल हम लोग सिगरेट को कहते हैं. हैश और वीड टाइप ऑफ़ सिगरेट को. यानी अलग-अलग ब्रांड के सिगरेट को. 

Advertisement

एनसीबी इससे आगे बढ़ कर फिर सवाल पूछा कि ये हैश और वीड अलग-अलग ब्रांड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? 

दीपिका ने जवाब दिया- हैश हम पतली सिगरेट को कहते हैं और वीड मोटी सिगरेट को. हम सिगरेट पीते हैं, लेकिन वो ड्रग्स नहीं है. जो आप समझ रहे हैं. 

दीपिका ने एनसीबी को दिए बयान में ड्रग्स लेने की बात से पूरी तरह इनकार कर दिया. उन्होंने डूब्स को भी सिगरेट ही बताया. मजेदार बात ये है कि दूसरे कमरे में एनसीबी के सवालों का सामना कर रही करिश्मा के जवाब भी दीपिका से हूबहू मिल रहे थे. एनसीबी ने इन दोनों के कोड का सच जानने के लिए एक तरीक़ा अपनाया. एनसीबी की एक टीम ने करिश्मा को कागज और कलम दिया और उनके सामने दो सिगरेट रखे. 

एक मोटी और एक पतली. फिर करिश्मा से कहा कि इन दोनों सिगरेट का नाम लिखो. करिश्मा ने पतली सिगरेट के लिए हैश लिखा और मोटी सिगरेट के लिए वीड. यही बात यही कोड दीपिका पहले ही बता चुकी थी. दोनों के कोड एक थे.

एनसीबी सूत्रों के मुताबिक इसका एक ही मतलब है. दोनों पूरा होम वर्क करके आई थीं. दोनों ने कोड और उनका मतलब भी अच्छी तरह समझ लिया था. यही वजह है कि दोनों के जो कोड थे वो एक ही तरह से डिकोड हो रहे थे. लेकिन अभी जांच की आंच बाकी है. क्योंकि एनसीबी ने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका, सारा, श्रद्धा का फोन अपने कब्जे में ले लिया है. 

Advertisement

अब ये हीरोइनें कितना सच बोल रही हैं, कितना झूठ. इसका पर्दाफाश इनका मोबाइल फोन करेगा. सूत्रों की मानें तो इनके फोन से ही ड्रग्स का गहरा राज़ खुलेगा. मोबाइल फोन का डेटा निकालकर सच्चाई जानने की कोशिश हो रही है. 

एनसीबी हर तरह से जांच कर रही हैं और उस सुराग को खोजने की कोशिशों में जुटी है. दीपिका के कोर्ड वर्ड वाली थ्योरी की काट निकालने की कोशिश हो रही है. यही वजह है कि उनके फोन को फोरेंसिक एंगल से खंगाला जा रहा है क्योंकि अब एनसीबी उनके फोन को डिकोड करने वाली है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement