Advertisement

जैकलीन के मैनेजर को 'बर्थडे' पर सुकेश ने 'जबरदस्ती' दिलाई 8 लाख की बाइक! अब EoW ने की जब्त

महाठग सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में नया मोड़ आया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (Delhi Police EoW) ने बड़ा एक्शन लेते हुए 8 लाख रुपये की एक बाइक जब्त की है. ये बाइक जैकलीन के मैनेजर से रिकवर हुई है.

जैकलीन फर्नांडीज और जब्त की गई बाइक जैकलीन फर्नांडीज और जब्त की गई बाइक
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजर के पास से 8 लाख रुपये की एक बाइक जब्त की है. बुधवार को EoW ने जैकलीन से 8 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की थी और अब ये बड़ा एक्शन लिया है. EoW महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले की जांच कर रही है. इसमें सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने को लेकर जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही जैसी एक्ट्रेस का नाम सामने आया है.

Advertisement

EoW ने ये बाइक जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजर प्रशांत के पास से रिकवर की है. ये Ducati कंपनी की बाइक है. इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये के आसपास है. EoW का दावा है कि सुकेश ने ये बाइक जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजर प्रशांत को ठगी के पैसों से दिलाई थी. ये बाइक फरवरी 2021 में खरीदी गई.

जब्त की गई Ducati Bike

बर्थडे पर मैनेजर को जबरदस्ती दिलाई बाइक

दिल्ली पुलिस EoW के स्पेशल कमिश्नर रविन्द्र यादव ने बताया कि पुलिस ने बाइक जब्त की है, जो सुकेश ने जैकलीन के मैनेजर को दी थी. सुकेश ने जैकलीन को इंप्रेस करने के लिए ये बाइक दी थी. हालांकि जैकलीन के मैनेजर प्रशांत का कहना है कि सुकेश ने उसके बर्थडे पर उसे जबरदस्ती ये बाइक दे दी थी.

नोरा फतेही के जीजा को दी BMW

Advertisement

EoW ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में बुधवार को जहां जैकलीन फर्नांडीज से 8 घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं गुरुवार को इस मामले में नोरा फतेही से पूछताछ की गई. रविन्द्र यादव ने बताया कि नोरा फतेही,  महबूब (नोरा के जीजा) और पिंकी ईरानी को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई. इसमें खुलासा हुआ है की नोरा के जीजा को सुकेश ने 65 लाख रुपए की BMW कार दी थी.

बुधवार को पुलिस ने जैकलीन से उन्हें सुकेश से मिले गिफ्ट्स और अन्य मुद्दों पर पूछताछ की थी. वहीं जैकलीन और सुकेश की मुलाकात करवाने वाली पिंकी ईरानी से भी उनका आमना-सामना करवाया था.

हो सकती है जैकलीन से दोबारा पूछताछ

इस मामले में जहां जैकलीन फर्नांडीज को EoW दोबारा पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है. वहीं उनसे सुकेश से मिले गिफ्ट की लिस्ट लेकर आने के लिए भी कहा गया है. जबकि नोरा फतेही ने आज पूछताछ के दौरान अपनी पर्सनल चैट भी EoW को दिखाई. EoW का आरोप है कि सुकेश चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 में नोरा फतेही को बीएमडबल्यू कार गिफ्ट की थी. इसी को लेकर नोरा फतेही से पूछताछ की गई. उनका कहना है कि उन्हें ये कार सुकेश ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी लीना मारिया ने चेन्नई में एक इवेंट में हिस्सा लेने के बदले में दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement