Advertisement

Agra: मस्जिद में मीटिंग, छतों पर ईंट-पत्थर... सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम

यूपी के आगरा (UP Agra) में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. पुलिस ने लोगों की छतों से ईंट पत्थर हटवाए. ड्रोन से निगरानी रखी गई. पुलिस ने दस लोगों पर केस दर्ज किया है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • पुलिस ने 10 नामजद लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
  • ड्रोन से करवाई छतों की निगरानी, घर से निकलवाए ईंट-पत्थर
  • सदर थाना क्षेत्र के नैनाना जट का मामला

उत्तर प्रदेश के आगरा में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह मामला आगरा के सदर थाना के नैनाना जाट इलाके का बताया जा रहा है. मुकदमे में नामजद लोगों पर आरोप है कि उन्होंने शहर के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने के लिए मस्जिद में मीटिंग की. सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली. इसके अलावा आरोपियों ने घर की छतों पर ईंट-पत्थर भी इकट्ठे कर रखे थे.

Advertisement

इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों के घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने घर में रखे पत्थर हटवाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में कैंप किया. इसके अलावा ड्रोन से छतों की निगरानी करवाई गई. पुलिस ने इलाके में पैदल गश्त की. सड़कों पर फ्लैग मार्च भी किया गया.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज हिंसा के बाद पुलिस कार्रवाई पर ओवैसी बोले, 'यूपी में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा'

इस बारे में आगरा के एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि मामले में 10 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बड़ी मस्जिद के इमाम मोहम्मद फैजान रजा और स्थानीय मस्जिद के इमाम ने भी लोगों से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement