Advertisement

ऑन डिमांड कार चुराने वाला गैंग: फर्राटे से गाड़ी चलाने पर नाम पड़ा ' राजू गोली', अबतक 1000 चोरियां

Agra News: राजू गोली का नाम राजू शर्मा है, लेकिन तेज रफ्तार या कहें कि गोली की गति से कार चलाने के कारण दोस्तों ने राजू के नाम के साथ गोली जोड़ दिया था. राजू गोली और उसका गैंग ऑन डिमांड भी कार चोरी करता था. 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
अरविंद शर्मा
  • आगरा,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक ऐसे 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है , जो 9 राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. यूपी पुलिस भी डेढ़ साल से बदमाश की तलाश में थी. पुलिस को सुराग मिला और टीम ने आरोपी राजू गोली को बिहार के बेतिया जिले से गिरफ्तार कर लिया. राजू गोली और उसका गैंग अबतक करीब 1000 कारों की चोरी कर चुका है. 

Advertisement

पुलिस के अनुसार, राजू गोली बेहद शातिर अंदाज में इस पूरे गैंग को ऑपरेट कर रहा था. देश के 9 राज्यों में राजू गोली ने वाहन चोरों से संपर्क कर रखा था. गिरोह के सदस्य गाड़ी चोरी करने के बाद राजू गोली से संपर्क करते थे. राजू गोली चुराई गई लग्जरी कार को खपाने की एवज में मोटी रकम कमा रहा था. पुलिस ने अब आरोपी राजू गोली को गिरफ्तार कर लिया है. 

आगरा में अलग अलग थानों में राजू गोली के खिलाफ 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं. राजू गोली का नाम राजू शर्मा है, लेकिन तेज रफ्तार या कहें कि गोली की गति से कार चलाने के कारण दोस्तों ने राजू के नाम के साथ गोली जोड़ दिया था. राजू गोली और उसका गैंग ऑन डिमांड भी कार चोरी करता था. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गैंग में अबतक 17 लोगों की संलिप्तता पाई गई है. पहले भी इस गैंग में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब राजू गोली और उसके साथी नंदू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जेल में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement