Advertisement

अहमदाबाद से पकड़े गए 65 लाख लेकर विदेश भेजने वाले 2 एजेंट, अमेरिका में कराते थे घुसपैठ

गुजरात के अहमदाबाद से दो ऐसे एजेंट पकड़े गए हैं जो मोटी रकम वसूलकर लोगों की अमेरिका में घुसपैठ कराते थे. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने इन एजेंट्स को पकड़ा है. गुजरात में अमेरिका जाने का क्रेज तेजी से बढ़ा है जिसका फायदा उठाते हुए ये एजेंट्स लोगों को अपने झांसे में लेकर विदेश भेजते थे. ये एजेंट्स कनाडा या मेक्सिको के बॉर्डर से अमेरिका में घुसपैठ कराते थे.

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को मिली सफलता (प्रतीकात्मक तस्वीर) अहमदाबाद क्राइम ब्रांच को मिली सफलता (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पिछले साल जनवरी में कनाडा से अमेरिकी सीमा में प्रवेश की कोशिश करते समय गुजरात के चार लोगों की मौत हो गई थी. मौत की वजह कड़ाके की सर्दी बताई गई. मेहसाणा जिले के डिंगुचा निवासी ये चारो रात के अंधेरे में गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. गुजरात पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था.

Advertisement

गुजरात पुलिस को अब इस मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े ये दोनों ही आरोपी अमेरिका जाने की चाहत रखने वाले लोगों से मोटी रकम वसूल करते थे और इसके बाद कनाडा और मेक्सिको के रास्ते अमेरिकी सीमा में घुसपैठ करवाते थे.

एजेंट्स के झांसे में आकर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कनाडा और मेक्सिको की सीमा से अमेरिका में घुसपैठ करते हैं. ये दोनों ही बॉर्डर अमेरिका में घुसपैठ के लिए चर्चित हैं. घुसपैठ की कोशिश में कई बार बड़े हादसे भी होते हैं और लोगों की जान तक चली जाती है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी अमेरिका जाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए एजेंट का काम करते थे.

Advertisement

अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक ये एजेंट्स प्रति व्यक्ति 60 से 65 लाख रुपये तक की मोटी रकम वसूल करते थे और फिर गैरकानूनी तरीके से कनाडा या मेक्सिको की सीमा से अमेरिका में घुसपैठ कराते थे. कहा जा रहा है कि इन एजेंट्स ने साल 2022 में ही अहमदाबाद और आसपास के जिलों के रहने वाले 11 लोगों को विदेश भेजा.

एक ही परिवार के 4 की चली गई थी जान

गौरतलब है कि कनाडा की सीमा से अमेरिका की सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते हुए पिछले साल जनवरी महीने में चार लोगों की जान चली गई थी जो एक ही परिवार के थे. तब वहां माइनस 35 डिग्री तापमान था. कड़ाके की सर्दी के बीच रात के अंधेरे में घुसपैठ की कोशिश करते हुए पति, पत्नी, बेटा और बेटी की मौत हो गई थी.

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू की थी. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने अब दो एजेंट्स को पकड़ लिया है. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 304, 308, 370 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि एक महीने पहले भी घुसपैठ की कोशिश के दौरान गांधीनगर निवासी एक व्यक्ति की जान चली गई थी.

Advertisement

गांधीनगर के कलोल निवासी एक व्यक्ति की मेक्सिको सीमा पर बनी ट्रंप वॉल से छलांग लगाने के बाद जमीन पर गिरकर मौत हो गई थी. घटना में उसकी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement