Advertisement

अलीगढ़ जहरीली शराब कांडः यूपी के आबकारी आयुक्त भी हटाए गए, 2 बड़े अफसर सस्पेंड

जहरीली शराब के मामले में अलीगढ़ के कारोबारी विजेंद्र कपूर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में पुलिस को पता चला कि जहरीली शराब बनाने के लिए विजेंद्र कपूर की फैक्ट्री से ही मिथाइल अल्कोहल की सप्लाई की गई थी.

इस मामले में विजेंद्र कपूर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इस मामले में विजेंद्र कपूर समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है
aajtak.in
  • अलीगढ़,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST
  • अलीगढ़ का कारोबारी विजेंद्र कपूर गिरफ्तार
  • जहरीली शराब के लिए भेजा था मिथाइल अल्कोहल
  • 2 बड़े आबकारी अधिकारियों पर गिरी सरकारी गाज

अलीगढ़ के जहरीली शराब मामले की गाज यूपी के आबकारी आयुक्त पर भी गिर गई.  आबकारी आयुक्त पी. गुरुप्रसाद को उनके पद से हटा दिया गया है. अब उनकी जगह रिग्जियान सैम्फिल यूपी के नए आबकारी आयुक्त होंगे. इससे पहले आगरा जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त रवि शंकर पाठक और अलीगढ़ मंडल के उप आबकारी आयुक्त ओ. पी. सिंह को भी निलंबित किया जा चुका है.

Advertisement

उधर, इस मामले में अलीगढ़ के एक कारोबारी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. जिनमें से कुछ के विसरा जांच के लिए आगरा की फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं.

जहरीली शराब के मामले में अलीगढ़ के कारोबारी विजेंद्र कपूर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच में पुलिस को पता चला कि जहरीली शराब बनाने के लिए विजेंद्र कपूर की फैक्ट्री से ही मिथाइल अल्कोहल की सप्लाई की गई थी. पुलिस ने कपूर की फैक्ट्री से दो सौ से ज्यादा मिथाइल और इथाइल के कंटेनर बरामद किए हैं. अब फैक्ट्री को पुलिस-प्रशासन ने सील कर दिया है. 

जहरीली शराब के इस खौफनाक मामले में आगरा जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त रवि शंकर पाठक और अलीगढ़ मंडल के उप आबकारी आयुक्त ओ. पी. सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. इन दो अधिकारियों को मिलाकर कुल 7 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. 

Advertisement

पढ़ेंः प्यार में धोखा खाई लड़की ने यमुना पुल पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल

आगरा जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार अब लखनऊ के संयुक्त आबकारी आयुक्त धीरज सिंह को दिया गया है. इसी तरह से अलीगढ़ मंडल के उप आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार आगरा के उप आबकारी आयुक्त विजय कुमार मिश्र को दिया गया है.

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल अलीगढ़ के थाना लोधा इलाके के अंतर्गत आने वाले गांव करसुआ में ही 7 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई. कथित तौर पर आरोप है कि सभी ने गांव के ठेके से ही शराब खरीद कर पी थी. मृतकों में करसुआ एचपी गैस प्लांट के 2 ड्राइवर भी शामिल हैं.

शराब ठेका हुआ सील
ग्रामीणों ने हादसे के बाद आक्रोश जताया, जिसके चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने देसी शराब के ठेके को सील कर दिया है. ग्रामीण गुस्से में हैं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Must Read: फ्लाइट में यात्री ने की शर्मनाक हरकत, टोका तो क्रू मेंबर के तोड़ दिए दांत

कई गांवों में दहशत
गौरतलब है कि इस हादसे के बाद जिले के कई गांवों में दहशत का माहौल है. सीएम योगी के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग एक्शन मोड में है. आबकारी विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है. जिला आबकारी अधिकारी धीर शर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3 अशोक कुमार और आबकारी अधिकारी अलीगढ़ धीरज शर्मा को सस्पेंड किया जा चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement