Advertisement

फरार IPS मणिलाल पाटीदार को अभी तक नहीं पकड़ पाई UP पुलिस, HC में आज होगी सुनवाई

महोबा के क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में फरार चल रहे आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी.

आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार
पंकज श्रीवास्तव
  • प्रयागराज,
  • 24 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • पाटीदार की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई आज
  • कारोबारी की हत्या के आरोप में फरार हैं मणिलाल पाटीदार

फरार चल रहे आईपीएस अफसर मणिलाल पाटीदार की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. हाईकोर्ट ने पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार का पता लगाने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए की गयी पुलिस कार्रवाई की मांगी जानकारी थी. राज्य सरकार पांच बिंदुओं पर अपना जवाब दाखिल कर चुकी है.

यूपी पुलिस की जांच टीमें पाटीदार के पैतृक जिले राजस्थान के डूंगरपुर और अहमदाबाद गई थीं. पुलिस टीमें वहां जाकर परिजनों से पूछताछ और बयान दर्ज कर चुकी हैं. फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने एक लाख का इनाम घोषित किया है. इस बीच पाटीदार को तलाश कर पेश करने की मांग में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल हुई है.

Advertisement

अधिवक्ता डॉ. मुकुटनाथ वर्मा की ओर से बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई है. याची का कहना है कि पाटीदार ने उससे वॉट्स एप काल के जरिये 15 नवंबर को संपर्क किया और कहा कि वह केस के सिलसिले में 27 नवंबर को आ रहे हैं लेकिन नहीं आये. जस्टिस बच्चू लाल की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही है.

मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी न होने पर पिछले मई महीने में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की थी. इसके बाद से महोबा जिले की तीन और प्रयागराज जिले की दो टीमों को मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है, लेकिन अभी तक मणिलाल पाटीदार का पता नहीं चल पाया है.

इस बीच महोबा के क्रशर कारोबारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में फरार चल रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार की करीब 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी चल रही है. मणिलाल पाटीदार की कुल 5 संपत्तियों को चिह्नित किया जा चुका है. राजस्थान में इनकी वर्तमान कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement