Advertisement

अल्ताफ के फोन से मिले अश्लील वीडियो ने खोले प्रेम प्रसंग के राज, पुलिस हिरासत में हुई थी मौत

पुलिस को अल्ताफ के मोबाइल फोन में अश्लील वीडियो मिले हैं. इस वीडियो ने अल्ताफ की प्रेम कहानी का राज खोल दिया है. नाबालिग किशोरी के पिता ने अल्ताफ पर अपनी बेटी को भगाने का आरोप लगाया था.

अल्ताफ (फाइल फोटो) अल्ताफ (फाइल फोटो)
आर्येंद्र सिंह
  • कासगंज ,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST
  • अल्ताफ की मौत के मामले में नया मोड़
  • घरों में पुताई का काम करता था अल्ताफ
  • पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे हैं सवाल

उत्तर प्रदेश के कासगंज में अल्ताफ नामक एक व्यक्ति की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो गई थी. इस मसले पर मची हाय-तौबा के बीच अब एक नया मोड़ आ गया है. पुलिस ने अल्ताफ के मोबाइल फोन से कुछ अश्लील वीडियो मिलने का दावा किया हैं. उन्हीं वीडियोज़ ने अल्ताफ की प्रेम कहानी का राज खोल दिया है. एक नाबालिग किशोरी के पिता ने अल्ताफ पर अपनी बेटी को भगाने का आरोप लगाया था. उसी के बाद पुलिस ने उसे उठाया था.

Advertisement

इस मामले को लेकर कासगंज पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अल्ताफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने से एक दिन पहले रात को आठ बजे शक के आधार पर अल्ताफ को उठाया था. अल्ताफ पुत्र चाहत मियां उर्फ चांद मियां, नगला सैय्यद अहरोली का निवासी था. बताया जाता है कि अल्ताफ घरों में पुताई का कार्य करता था. वह टाइल्स की दुकान पर रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.

मृतक अल्ताफ के परिवार में उसके छोटे भाई-बहन और माता-पिता हैं. परिवार का बड़ा बेटा होने के चलते अल्ताफ ही मेहनत मजदूरी कर परिवार को पालने वाला था. पुताई करने के दौरान ही गांव की एक नाबालिग किशोरी से उसकी मुलाकात हुई और चंद दिनो में दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. हर रोज अल्ताफ का उस लड़की के घर आना-जाना बना रहता था.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- क्रूज ड्रग्स केसः नवी मुंबई के एक होटल में 27 सितंबर को रची गई थी आर्यन खान को फंसाने की साजिश! 

उसी लड़की के पिता ने कासगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया कि ग्राम अहरोली में मस्जिद के पास रहने वाला अल्ताफ उनके घर आता-जाता था. 8 नवंबर की दोपहर करीब दो बजे जब घर पर कोई नहीं था, तो उसने उनकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपने किसी दोस्त के साथ दिल्ली भेज दिया. लड़की के पिता के मुताबिक किशोरी अपने साथ शैक्षणिक दस्तावेज भी ले गई थी.

नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने आस-पास उसे काफी तलाश किया लेकिन वो नहीं मिली. 9 नवंबर को किशोरी के पिता ने कासगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस से बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगाई. इसके बाद कासगंज पुलिस ने अल्ताफ को हिरासत में लिया और पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस पर संगीन आरोप लग रहे हैं.

अब कड़ी सुरक्षा के बीच अल्ताफ को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया है. उसके घर में मातम पसरा हुआ है. घरवाले कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं.  गौरतलब है कि अल्ताफ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद पुलिस ने अजब कहानी बताई. कासगंज पुलिस के मुताबिक युवक ने बॉथरूम में नल की टोंटी से लटककर आत्महत्या करने की बात कही. इसके बाद पुलिस की थ्योरी पर सवाल खड़े हो गए.

Advertisement

पुलिस पर सवाल

उधर, इस मामले को लेकर सिसायत पर भी शुरु हो गई है. इस केस पर नेताओं के बयान भी आने लगे हैं. सहारनपुर के लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने पुलिस कस्टडी में अल्ताफ की मौत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस की थ्योरी पर यकीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी है. सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि अल्ताफ के घर वाले पुलिस के ऊपर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना जरूरी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement