Advertisement

उमेश कोल्हे हत्याकांड: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने की थी बिरयानी पार्टी

अमरावती हत्याकांड में NIA ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि सभी आरोपियों ने हत्या को अंजाम देने के बाद जश्न मनाया था. उन्होंने साथ मिलकर पार्टी की थी.

उमेश कोल्हे हत्याकांड उमेश कोल्हे हत्याकांड
विद्या
  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या वाले मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. NIA द्वारा जांच के दौरान कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब जांच एजेंसी ने एक और बड़ा खुलासा कर दिया है. इस खुलासे में NIA ने बताया है कि आरोपियों ने उमेश कोल्हे की हत्या करने के बाद जश्न भी मनाया था. सभी ने बिरयानी पार्टी का आयोजन किया था.

Advertisement

अभी इस समय सभी आरोपियों को 12 अगस्त तक कस्टडी में भेज दिया गया है. NIA खुलासे की बात करें तो इरफान के ड्राइवर अब्दुल अरबाज और मौलवी मुश्फीक अहमद ने उमेश कोल्हे की हत्या के बाद जश्न की तैयारी की  थी. वो पार्टी उनके द्वारा सभी दूसरे आरोपियों के लिए रखी गई थी. अब वो पार्टी कहा की गई, कितने बजे हुई, इसे लेकर NIA ने कुछ नहीं बताया है. 

अमरावती पुलिस के मुताबिक, 54 साल के केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी और इस सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह घटना राजस्थान के उदयपुर में एक टेलर कन्हैयालाल की हत्या करने से एक हफ्ते पहले हुई थी. अमरावती सिटी कोतवाली के एक अधिकारी ने बताया था, 'उमेश कोल्हे अमरावती शहर में एक मेडिकल स्टोर चलाते थे. उन्होंने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में उनकी टिप्पणियों के लिए कुछ वाट्सएप ग्रुपों पर एक पोस्ट साझा किया था. उन्होंने गलती से पोस्ट को एक ऐसे ग्रुप में साझा कर दिया था, जिसमें कुछ मुस्लिम भी सदस्य थे, जिसमें उनके ग्राहक भी शामिल थे.'

Advertisement

इसके बाद ही उमेश की हत्या की प्लानिंग की गई और फिर 21 जून को उन्हें जान से मार दिया गया. वैसे उमेश के अलावा उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के दौरान भी नूपुर कनेक्शन सामने आया था. वहां पर कन्हैयालाल के बेटे ने सोशल मीडिया पर नूपुर के समर्थन में एक पोस्ट किया था. उसी वजह से कन्हैयालाल की हत्या कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement