
खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह के गनमैन तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार किया है. गोरखा अमृतपाल सिंह का करीबी था, वह हमेशा उसकी सुरक्षा में तैनात रहता था. अजनाला केस में भी तेजिंदर सिंह आरोपी है.
बताया जा रहा है कि तेजिंदर सिंह मलोद के मांगेवाल का रहने वाला है. वह अमृतपाल का करीबी है. तेजिंदर सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो भी पोस्ट करता है. पुलिस ने गोरखा बाबा के खिलाफ धारा 107/151 के तहत मामला दर्ज कर ये कार्रवाई की. इसके अलावा पुलिस ने तेजिंदर के दो करीबियों को भी हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है.
पहले भी जेल जा चुका तेजिंदर सिंह
तेजिंदर सिंह पहले भी जेल जा चुका है. इसके खिलाफ पहले से लड़ाई और शराब तस्करी का मामला दर्ज है. अजनाला कांड में भी उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था. अमृतपाल, तेजिंदर और अपने हजारों समर्थकों के साथ अजनाला थाने में हमला बोल दिया था. अमृतपाल अपने साथी तूफान सिंह को छुड़ाने पहुंचा था. उसे पुलिस ने अपहरण और मारपीट के केस में गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने तूफान सिंह को रिहा कर दिया था. इस केस में पुलिस ने अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर केस दर्ज किया था.
अमृतपाल को लेकर 8 राज्यों में अलर्ट
पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में जुटी है. उसके देश में ही छिपे होने की आशंका है. ऐसे में पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में अलर्ट जारी किया गया है. अमृतपाल के इन्हीं राज्यों में से किसी जगह पर छिपे होने की संभावना है. ऐसे में पंजाब पुलिस इन राज्यों की पुलिस की भी मदद ले रही है. अमृतपाल विदेश न भागे, इसके लिए पाकिस्तान और नेपाल से सटे बॉर्डर पर BSF और SSB को अलर्ट पर रखा गया है.
पुलिस की प्लानिंग के बावजूद भागने में सफल रहा अमृतपाल
अमृतपाल ने फरवरी में अपने समर्थकों के साथ अजनाला में थाने पर हमला बोला था. इसके बाद से पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए योजना बना रही थी. 18 मार्च को पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के लिए सात जिलों की पुलिस टीम बनाई थी. पचास से ज्यादा पुलिस गाड़ियां उसके पीछे थी. पुलिस ने नाका भी लगाया, उसे रोकने की कोशिश भी की, उसे दौड़ाया भी, उसका पीछा भी किया. उसके बावजूद अमृतपाल भागने में कामयाब रहा.
(इनपुट- हरप्रीत)